निखिल की माँ रेखा जी के अचानक निधन से बॉलीवुड के इस परिवार में छाया

Nikhil mother Rakhi ji sudden demise family Bollywood: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और उसके परिवार के लोगो के लिए कुछ खास नहीं रहा है ! इस साल बॉलीवुड से जुड़े कई लोगो का स्वर्गवास हो गया है ! फिर चाहे वो श्रीदेवी हो या बीते ज़माने के शशि जब बॉलीवुड में किसी का निधन होता है तो पूरा बॉलीवुड उनके प्रति शौक व्यक्त करता है ! बॉलीवुड की एक बात बहुत अच्छी है की दुख की घडी में वह सब पर्सनल संजिशेय नहीं देखते है और एक दूसरे का साथ देने के लिए हमेशा खड़े रहते है ! जैसे की अर्जुन कपूर , श्रीदेवी की मृत्यु के बाद अर्जुन कपूर अपने पिता और दोनों बहनो के साथ खड़े रहे !

Nikhil mother Rakhi ji sudden demise family Bollywood:

फिल्म डायरेक्टर निखिल अडवाणी की माँ रेखा का निधन

एक बार फिर बॉलीवुड दुःख की घडी में एक साथ खड़ा हुआ है! दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार और डायरेक्टर निखिल आडवाणी की माँ रेखा का शनिवार जे दिन निधन हो गया ! अचानक माँ रेखा निधन की वजह से निखिल काफी सदमे में है ! हलाकि उनके निधन की वजह अभी तक मीडिया के सामने नहीं आई है !

माँ रेखा की मौत के बाद निखिल ने अगले दिन रविवार दोपहर करीब 1 बजे उनका अंतिम संस्कार का कार्येक्रम रखा अंतिम संस्कार में कई सितारे दुःख व्यक्त करने पहुंचे अंतिम संस्कार में आये हुए सभी लगो ने निखिल की माँ के निधन पर शोक व्यतीत किया

अगर आप निखिल आडवाणी को अच्छे से नहीं जानते है तो बता आपकी जानकारी के लिए बता दे की निखिल वह व्यक्ति है जिन्होंने कल हो न हो , चांदनी चौक तो चाइना। जैसी फिल्मे डायरेक्ट की है यदि निखिल की फ्यूचर वर्क की बात करे तो वे जल्द ही सतयमेव जयते नाम की फिल्म लाने वाले है ! निखिल एक बहुत अचे डायरेक्टर है और बहुत ही अच्छे इंसान भी

हर बेटे का अपनी माँ से काफी ज्यादा लगाव होता है है वैसे ही निखिल का भी बहुत लगाव था अपनी माँ रेखा से जब भी कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करते थे तो अपनी माँ की सलाह और आशीर्वाद लेना नहीं भूलते थे !

जब भी कोई परिवार का सदस्य हमे छोड़कर बहुत दूर चला जाता है तोह बहुत दुःख होता है ! लेकिन वही हमारी माँ हमे छोड़कर बहुत चली जाये तोह बहुत बहुत ज्यादा दुःख होता है ! हमे विश्वास ही नहीं होताki अब हम अपनी माँ का चेहरा नहीं देख पाएंगे ! निखिल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा ! ऐसी दुःख की घडी में हम रेखा माँ की आत्मा की शान्ति की प्राथना करते है !

और देखे :14 साल की लड़की ने दी जान सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …