मुनमुन दत्ता ने सुनाई आपबीती कहा, ‘ एक बार ट्यूशन टीचर ने की थी घिनौनी हरकत’

आपको बता दिया जाए कि टीवी पर्दे का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को बेहद पसंद आता है। वही तारक मेहता की बबीता जी दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरती नजर आती है। आज हम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता से जुड़े और उनके ऑडिशन के कुछ किस्से बताने वाले हैं।

आपको जानकारी दे दिया जाए कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने अपने साथ हुए अजीबोगरीब घटनाओं को सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया ह। जिसमें उन्होंने #me too मूवमेंट के चलते अपने हुए चाहिए घटनाओं को समाज के बताया है। जिसमें उन्होंने वर्ष 2017 की घटना का भी जिक्र करते हुए पोस्ट साझा किया है और बताया था कि एक समय था जब वह बेहद तकलीफ से गुजर रही थी। तो आइए हम जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

आपको बता दिया जाए कि मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और गॉर्जियस तस्वीरें अक्सर साझा करती रहती है। अभिनेत्री ने 25 अक्टूबर को अपने आपबीती बताते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया है। मुनमुन दत्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस तरह की पोस्ट को साझा करना और महिला पर हुए छेड़खानी को लेकर हो रहे इस वैश्विक की जागरूकता में शामिल होना उन महिलाओं का एकजुटता दिखाता है।

मुनमुन दत्ता ने पोस्ट साझा कर लिखा है कि, ‘मैं काफी हैरान रह जाती हूं। कुछ अच्छे मर्दो उन महिलाओं की संख्या देखकर स्तब्ध हो जाते हैं। जिन्होंने बाहर आकर अपनी छेड़खानी के मामलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। आय दिन आपके घर में आपकी बहन, बेटी,पत्नी या नौकरानी किसी के साथ भी हो सकता है उनका भरोसा हासिल करें और उनसे पूछिए आप उनके जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे। आप उनकी कहानियों से आश्चर्यचकित हो जाएंगे।’ मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा है कि इस तरह का कुछ लिखते हुए उनकी आंखें भी नम हो जाती है। जब वे छोटी थी तो पड़ोस के अंकल और उनकी उठती हुई नजरों से उन्हें बहुत ज्यादा डर लगता था।

अभिनेत्री आगे बताती है कि, ‘ मौका देख कर मुझे देखते थे। और मानो धमकाने की कोशिश करते हैं। यह बात किसी को बताने बताने में मुझे काफी हिचकिचाहट होती थी। वह आदमी मुझे हॉस्पिटल में पैदा होते भी देखा था और फिर 13 साल बाद उसे लगा कि वह मेरे शरीर के अंगों को छू लेंगे। क्योंकि मेरे शरीर में कुछ बदलाव हो रहे थे। आगे अभिनेत्री ने बताया है कि मेरी ट्यूशन टीचर भी उनके पैंट में हाथ डाल चुके हैं।

वह दूसरा ट्यूशन टीचर जिसे मैंने राखी बांधी थी। वह लड़कियों को क्लास में डांटने के लिए ब्रेस्ट पर थप्पड़ मारा करता था। या फिर वह ट्रेन स्टेशन का आदमी जो सिर्फ यू ही छु लिया करता है। क्योंकि आप बहुत छोटे होते हैं और आप इस बात को तो बताने से डरते हैं। आप इतने छोटे होते हैं कि आपके पेट में मरोड़ हो रहा होता है। आपकी दम घुटती है। अभिनेत्री आगे कहती हैं कि इस घृणित भावना को अपने आप से दूर करने के लिए उन्हें काफी साल लगे हैं। इस आंदोलन में शामिल होने वाली और एक आवाज बनने के लिए कुछ और लोगों को भी सलाह देती हैं।

आपको बता दिया जाए कि मुनमुन दत्ता ने बताया है कि आज उनमें एहसास और साहस आ गया है कि वह इस पर अपनी आवाज उठा सकती है। उन्हें खुद पर आज गर्व है। लेकिन मुनमुन दत्ता को देखकर कभी नहीं लगा कि वह इस दुखद घड़ी से भी गुजर चुकी है।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *