साल 2021 आम लोगों के लिए मिलाजुला रहा. यह साल लोगों को कुछ अच्छी यादें दे गया तो कुछ कड़वी. कोरोनावायरस के कारण इस साल कई कलाकारों को माफ का सामना करना पड़ा तो वही कुछ ऐसे भी रहे जिनकी मौत की अफवाह काफी तेजी से उड़ी. इन अफवाहों के कारण सोशल मीडिया पर इन अधिकारों को तेजी से श्रद्धांजलि भी देने का सिलसिला चला. मगर जो सच्चाई से पर्दा उठा तो सेलिब्रिटी खुद को जीवित बताया. इन सेलिब्रिटीज में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिनके बारे में कईयों को जानकारी नहीं होगी. इस लेख के माध्यम से हम आप को उनके बारे में बताने जा रहा है…
मुकेश खन्ना
भारत में शक्तिमान के नाम से जाने जाने वाले मुकेश खन्ना काफी कद्दावर अभिनेताओं में से एक हैं. बता दें कि इस साल मई में कोविड-19 होने के बाद उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कोविड नहीं हुआ है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि, आपके आशीर्वाद से मैं पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हूं. मुझे कोविड नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भी भर्ती नहीं किया गया है. पता नहीं ये अफवाह किसने फैलाई और इस तरह की अफवाह फैलाने वालों की मंशा क्या है। इस तरह की अफवाह फैलाने वाले भावनाओं से खिलवाड़ करते है.
परेश रावल
जैसा 14 मई को परेश रावल के मरने की भी खबर मजार में गर्म हुई थी इसके बाद लोगों में उनके लिए श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया इस घटना के बाद परेश रावल मैं खुद सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को खारिज किया बता दें कि एक टि्वटर पोस्ट के जरिए यह कहा गया था कि सुबह 7:00 बजे जिसके बाद परेश रावल ने इस खबर को खारिज करते हुए लिखा कि ‘गलतफहमी के लिए खेद है क्योंकि मैं सुबह सात बजे सो रहा था’.
लकी अली
इस साल सिंगर लकी अली के मौत के भी अफवाह ने तेजी पकड़ी थी. इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर एक स्टेटमेंट जारी कर लिखा,’ सभी को नमस्कार, केवल अफवाहों को संबोधित करते हुए. मैं जीवित हूं और ठीक हूं. घर पर शांति से आराम कर रहा हूं. आशा है आप भी सुरक्षित हैं. ईश्वर इस विनाशकारी समय में सभी की रक्षा करे.’
तबस्सुम
दिग्गज अभिनेत्री और टॉक शो होस्ट तबस्सुम के निधन की भी अफवाह सोशल मीडिया पर फैली थी जिसके बाद तबस्सुम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा की, “आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिल्कुल ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं. मेरे बारे में ये जो अफवाह फैल रही है, वो बिलकुल गलत है, और मैं ये दुआ करती हूं सब भी अपने घर में सुरक्षित रहे.’
किरण खेर
अपने समय के दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर को इसी साल मल्टीपल मायलोमा (जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है) होने का पता चला था. इस खबर के फैलने के तुरंत बाद ही किरण खेर के निधन की अफवाह ने तेजी पकड़ ली. अफवाह को खारिज करने के लिए अनुपम खेर को खुद सोशल मीडिया पर आकर लोगों से अनुरोध करना पड़ा कि इस तरह की झूठी अफवाह ना फैलाएं.