Photo : मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की वो फोटो जिसे LIKE कर चुके हैं 3 लाख लोग

Miss World Manushi Chhillar Upload New Photo: मानुषी छिल्लर को तो आप लोग जानते ही होंगे! जिन्हे कुछ समय पहले मिस वर्ल्ड के ख़िताब से नवाजा गया था! आज कल सुर्ख़ियों में बनी हुई वि भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की वजह से! मानुषी ने अपने इस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की! वो फोटो क्या जैसे मानुषी के फैंस को कोई सुनहरा तोहफा मिल गया हो! मानुषी छिल्लर की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, लगातार वायरल हो रही है!

Miss World Manushi Chhillar Upload New Photo-

जहाँ देखो बस इसी तस्वीर के चर्चे हो रहे है! उनकी ये तस्वीर गूगल की ट्रेंडिंग पर चल रही है! जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते है उनकी फेन्स फॉलोविंग कितनी है! और क्या कर सकती है! जब एक फोटो को ही गूगल ट्रेंड्स पर टॉप पर ले आयी!

आपको पता होगा करण जोहर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को अपने प्रोडक्शन से लांच करने के विचार में है! परन्तु इन सभी बातो का अबतक कोई मुद्दा नहीं उठा, ना ही कोई सच निकलकर सामने आया है!

तो शायद इसलिए अब मानुषी छिल्लर इन सब गोशिप खबरों से दूर फोटोशूट में बिजी है! अब उनकी फेन्स फॉलोविंग इतनी जयदा है फोटो पर अबतक तीन लाख से ज्यादा लिखे हो चुके है! मिस वर्ल्ड ने अपनी खूबसूरत पिक्स पर एक कैप्शन भी लिखा! जो की ये है ‘The Miss World way of getting a tan.’

https://www.instagram.com/p/BnnXwdAH4x5/?taken-by=manushi_chhillar

हम आपको बताते चले मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब हाशिल किया हुआ है! पिछले साल 2017 में! उन्होंने बड़ी मेहनत के साथ भारत के लिए पुरे 17 साल बाद ये मंजिल प्राप्त की! आपको बता दे तब से लेकर अबतक मिस वर्ल्ड बनी हुई! और अनेक अलग-अलग देशो में जाकर महिलाओ को जागरूक कर रही है!

https://www.instagram.com/p/Bl-fGWphWZd/?taken-by=manushi_chhillar

और देखें – ऐसे पता लगाए आपके आधार कार्ड का कहाँ, कब और कैसे इस्तेमाल हो रहा है !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …