Movie S 3 Made Hindi Actor Vidyut Come: हालही में आयी खबर जिसमे फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया! एक समय जिस एक्टर का पूरी इंडस्ट्री में बोलबाला हुआ करता था! आज वो एक्टर बस एक हिट मूवी पाने को तरस रहा है! जी हां आपने बिलकुल सही सोचा हम बात कर रहे है! घातक, घायल जैसी मूवीज के सुपरस्टार सनी देओल की! जिनका ढाई किलो का मुक्का एक समय पूरी इंडस्टरी पर छाया हुआ था! लेकिन कुछ समय से फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्मे दिए जा रहे है! कुछ समय आयी मूवी यामला पगला दीवाना का तीसरा पार्ट भी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गया!
Movie S 3 Made Hindi Actor Vidyut Come-
विद्युत् को मिला मौका सनी पाजी की जगह
फ्लॉप के साथ सनी देओल शाहब के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा! हाल ही में उनके लिए आयी एक और बुरी खबर! सिंघम फिल्म के तीसरे पार्ट में सनी को रोल दिया गया था अब वो रोल विद्युत् के हाथो में शोप दिया गया!
जल्द ही होने वाली अनाउंसमेंट
तमिल सुपरस्टार सुर्या की सुपरहिट फिल्म एस-3 के जयंतीलाल ने राइट्स ख़रीदे थे! दरअसल आपको बता दे कि ओरिजिनल सीरीज की तीसरी कड़ी है! बॉलीवुड की बात करे तो पहले ही इस सीरीज को हिंदी में अजय देवगन और रोहित शेट्टी बनाते आ रहे है! इसी वजह सिंघम के थर्ड पार्ट को लेकर काफी कन्फूसिओं फैला हुआ है! हालांकि रोहित शेट्टी ने भी साफ़-साफ़ लफ्जो में कह दिया! अगर साउथ की एस-३ को हिंदी में बनाना है तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है! इसी मूवी में सनी देओल को काम करने के लिए कहाँ गया था! परन्तु उनके बुरा वक़्त यहाँ भी आड़े आ गया! उन्हें बहार का राश्ता देखना पड़ा और विद्युत् अब इस मूवी में नजर आएंगे!