जैसा की हम सभी जानते है आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन मौजूद है। यूं तो एक स्मार्टफोन खरीदते समय लोग कई फीचर्स के बारे में जानकारी ले लेते हैं। लेकिन अगर सबसे जरूरी फीचर्स के बारे में छानबिन करते हैं, तो उनमें स्टोरेज की बात आती हैं। स्मार्टफोन्स को लेकर ज्यादातर लोगों की शिकायत फोन की मेमोरी भर जाने की होती हैं। जब हमारे स्मार्टफोन की मेमोरी भरने लगती है तो हम एक नया मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करने के बारे में सोचते है। आज हम एक ऐसा तरीका आपको बतायेंगे जिससे आप 2GB, 4GB या फिर 8GB के मेमोरी कार्ड के स्टोरेज को 128GB तक कर सकते है।
बिना फाइल्स डिलीट किए बढ़ाएं फोन का स्टोरेज
हमारे स्मार्टफोन की मेमोरी जब फूल होती हैं, फोन धीरे धीरे चलने लगती हैं। इस परेशानी को सुलझाने के लिए लगभग सभी लोगों का यह सुझाव होता है कि अपने फोन से पुराने फोटोज और मीडिया फाइल्स डिलीट करते नज़र आते हैं जिससे स्टोरेज हमें मिल जाता हैं। कभी-कभी, एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाने से भी हमें ज्यादा स्टोरेज नहीं मिलता है। आज जानिए,एक आसान तरीके के बारे में जिससे आप अपने 2GB के मेमोरी कार्ड को 128GB तक लेकर जा सकते हैं।
ऐसे बढ़ाएं मेमोरी कार्ड की स्टोरेज कपैसिटी
आपको बता दिया जाए कि अगर आप अपने मेमोरी कार्ड की स्टोरेज कपैसिटी को अधिक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको स्मार्टफोन पर ES Explorer ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। इस ऐप को डाउनलोड करते ही ‘फाइल मैनेजर’ओपशन को खोलें, ‘स्टोरेज डिवाइस’ के ऑप्शन पर जाएं और फिर ‘मेमोरी कार्ड’ ओपशन को सेलेक्ट करे। ऐसा फिर आपको स्क्रीन पर बहुत सारे फोल्डर्स नज़र आयेंगे। फिर आपको ‘एंड्रॉयड डेटा फोल्डर’ पर क्लिक करना है। इस फोलदेर में एक नया फोल्डर बनाएं और फिर उस फोल्डर का नाम ‘एक्स्पैन्ड’ रखे।
इसके बाद ‘ES नॉट एडिट ऑर’ नाम के फोल्डर पर जाए और जैसे ही ये फोल्डर ओपन होगा। आपको स्क्रीन पर एक खाली पेज दिखेगा। इस खाली पेज को एडिट करें और इस पेज पर आपको ‘मेक इट लार्ज’ लिखना होगा। जीस पेज पर आपने ‘मेक आईटी लार्ज’ लिखा है, वहां उसकी जगह ‘मेक आईटी लार्ज 131072MB’ लिखना होगा और फिर से सेव कर दे।इसके बाद अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करें और फिर मेमोरी स्टोरेज ओपशन पर जाए। यहां आप देखेंगे कि आपका स्टोरेज 124.97GB तक पहुँच गया होगा।
ऐसा करते समय रखें इन बातों का ध्यान
आप जब इस ट्रिक को इस्तेमाल करने जा रहे हों तो कछ बातों को ध्यान में भी रखना होगा। आपके स्मार्टफोन की बैटरी या तो 100% या फिर कम से कम 50% से ज्यादा है. आपका 4GB या 8GB के मेमोरी कार्ड खाली रखना होगा और आपके स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड का 5.0 वर्जन या फिर उससे ज्यादा का वर्जन होना अनिवार्य है।
इस तरह आप 4GB या 8GB के मोएरी कार्ड पर खर्चा करके 128GB तक का स्टोरेज तक पहुँचा सकते हैं। ऐसे में, आपको फोन का स्टोरेज बढ़ाने के लिए कोई ऐप्स या फाइल्स डिलीट भी नहीं करनी होगी।