हम सभी जानते हैं कि सभी टेलीकॉम कंपनियां या कहें तो इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी जिओ फाइबर, बीएसएनएल भारत, एयरटेल एक्सट्रीम सभी ने मार्केट में अपने 500 रुपए के स्टार्टिंग प्लान से एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. हम आपको इस लेख के जरिए एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान में आने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
हम इसमें सबसे पहले आपको एयरटेल बोर्ड ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 40 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है. वहीं इसके साथ ही साथ आपको एयरटेलेक्स्ट्रीम विंक म्यूजिक शा अकैडमी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. बताते चलें कि आपको एयरटेलेक्स्ट्रीम ऐप में Voot Basic, इरोज नाउ, हंगामा प्ले, शेमारू एम और अल्ट्रा का एक्सेस मिलता है.
इस कड़ी में आगे हम अगर आपको बीएसएनल ब्रॉडबैंड प्लान फायदे बताएं जिसने आपको 30mbps की स्पीड से 33tb यानी कि 3300जीबी लिमिट तक इंटरनेट दिया जाता है. हम आपको बता दें कि जब FUP लिमिट पूरी हो जाती है, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस हो जाती है. वहीं अगर हम इसके वॉइस कॉलिंग की बात करें तो कंपनी सभी नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉलिंग सुविधा देती है.
इस कड़ी में अगला नाम है ACT ब्रॉडबैंड प्लान का. हम आपको बता दें कि इस ब्रॉडबैंड प्लान के सर्विस फिलहाल बेंगलुरु चेन्नई और हैदराबाद के साथ-साथ दिल्ली में भी. अगर इसका इंटरनेट सर्विस के बाद करें तो इसमें 500GB हाई स्पीड ब्रॉडबैंड डाटा ग्राहक को दिया जाता है. इंटरनेट खत्म होने के बाद यूजर को 512KBPS की स्पीड से इंटरनेट मिलता है. आपको बताते चलें कि अगर आप इस प्लान को मासिक स्तर पर खरीदते हैं तो उसके लिए ₹549 प्रतिमाह खर्च आएगा वहीं अगर आप इस प्लान को 6 माह के लिए परचेज करते हैं तो ₹470 प्रति माह की दर से खर्च आएगा.
अगर हम आपको टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएं तो इसमें यूजर को 50 से मी पीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है. हम आपको बता दें कि इस ब्रॉडबैंड प्लान के वार्षिक वैधता कीमत ₹6000 है. जो कि अगर आप मासिक स्तर से देखे तो ₹500 प्रतिमाह पड़ता है.