क्या होगा अगर गाडी का ब्रेक फैल हो गया, घबराइए मत बस करे ये काम फिर सब ठीक

Car Break Fail Suddenly Mystery: वैसे तो कहा होनी और अनहोनी सब ऊपर वाले के हाथ में है! अब हादसों के मामले हमारा देश बहुत आगे है आये दिन कही ना कही कोई ना कोई सड़क हादसे की खबर आती रहती है! आपने कहावत तो सुनी ही होगी अपनी सेफ्टी अपने हाथो में! बड़े बुजुर्ग भी कहते है वहां चलते समय सावधानी रखना! जरा सोचिये कहि अगर आप बड़ी रफ़्तार से गाडी चला रहे है और ब्रेक फ़ैल हो जाये! तो उस समय जाहिर सी बात बस दिमाग में आएगा आज तो गए! परन्तु ऐसा कुछ नहीं होगा अब अपनी जान बचा सकते! तो आइये जानते कैसे?

Car Break Fail Suddenly Mystery-

आज हम आपको बड़ी ही इंटरस्टिंग चीज़ बता रहे है! दोस्तों कार का ब्रेक फैल होना केवल ज़्यदातर दो ही कारण होते है! एक या गाडी बहुत रफ़्तार से चल रही हो या बहुत ही धीमी रफ़्तार से ऐसे में ज्यादातर ब्रेक फ़ैल होते है! और जोकि जानलेवा साबित हो जाते है! परन्तु जैसा की हमने कहा था कि कुछ इंट्रेस्टिंग बताएंगे तो अब वो समय आ गया है! हम आपको कुछ स्टेप के बारे में बताने जा रहे है!

सबसे पहले जब गाडी की रफ़्तार से ब्रेक फ़ैल हो तो क्या करे


अगर आप हाई स्‍पीड यानी तेज़ रफ्तार से कार को ड्राइव कर रहे हैं और ब्रेक्‍स फेल हो जाएं! “तो चीजें काफी हवा टाइट कर जाती हैं” आमतौर पर कि‍सी को Break के काम न करने के बारे में तभी पता चलता है जब वह पैडल को दबाकर कि‍सी वजह से स्‍पीड स्‍लो करता है! उस वक्‍त काफी देर हो चुकी रहती है! हालांकि‍, आपको शांत रहना होगा और समझदारी से काम लेना होगा!

इस स्थिति में सबसे पहले तुरंत गि‍यर को नीचे लेकर आए।कार की स्‍पीड कम होने पर गि‍यर को पहले पर लेकर आएं! Break पैडल को बार-बार दबाएं, हो सकता है कि‍ दबाव डालने पर Break काम करने लगे! गि‍यर नीचे आने पर हैंडब्रेक को ऊपर करें लेकि‍न रीयर व्‍हील्‍स को सावधानी से लॉक करें क्‍योंकि‍ इससे आप कार का नि‍यंत्रण खो सकते हैं!

कार को Gear में रखने के साथ इग्‍नि‍शन को बंद करें और क्‍लच को छोड़ने की कोशि‍श करें और इंजन के साथ ब्रेक लगाएं! लेकि‍न ऐसा केवल एक बार ही करें क्‍योंकि‍ इससे आप Steering Wheel पर अपना कंट्रोल खो सकते हैं! Steering Wheel पर अपना पूरा कंट्रोल रखें! अगर तब भी कार नहीं रुकती है तो रोड़ के साइड में रेत या कंकड पर ड्राइव करने की कोशि‍श करें ताकि‍ घि‍साव को बढ़ाया जा सके!

दूसरा अगर आप गाडी को धीमी रफ़्तार से चलाये और ब्रेक फ़ैल तो


अगर आपके कार की स्पीड धीमी है और ऐसे में गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाते हैं! तो इस स्थिति में इंजन का आरपीएम इतना कम हो जाता है! कि वो कार में ब्रेक बूस्ट को ऑपरेट करने के लिए जगह नहीं बना पाता है! इसके अलावा ब्रेक कैलिपर जाम होना, मास्टर सिलेंडर का लीक होना, ब्रेक फ्यूल का बाहर निकलना भी ब्रेक के फेल होने का कारण बन सकता है! ज्यादातर ब्रेक फ्यूल के बाहर निकलने पर डैश लाइट पर वार्निंग लैंप जलने लगता है!

इस स्थिति में ऐसे रोके कार को ब्रेक पैडल को बार-बार दबाएं और छोड़ें ऐसा करने से कार में कुछ हद तक ब्रेक लगने लगेगी जि‍ससे आप कार को धीमा या रोक सकते हैं! गि‍यर को पहले पर लाए क्‍लच को छोड़ें और एक्‍सेलरेटर को न छुएं! हैंडब्रेक को आराम से ऊपर करें और गाड़ी को रोकें! कार को पहले गि‍यर में रखते हुए इग्‍नि‍शन को स्‍वि‍च ऑफ करें!

क्‍लच को न दबाएं, बंद इंजन को ब्रेक लगाने के लि‍ए छोड़ दें! अगर आप ट्रैफि‍क में हैं और ब्रेक फेल हो गई है तो अपनी हैजार्ड लाइट्स, हैडलाइट्स को ऑन करें और दूसरे ड्राइवर्स को चेताने के लि‍ए हॉर्न बजाएं! अगर कहीं साइड में रेत या कीचड़ है तो कार को वहां ले जाएं, इससे कार धीमी और रुक जाएगी!

उम्मीद है हमारी ये जानकारी आप लोगो के काम आएगी और किसी ना किसी की जान बचाने में भी!

और देखें – ख़ुद पढ़िए और तय कीजिए कि ये देशद्रोह नहीं तो और क्या है? किसे अपना ‘दुश्मन’ मानते है? कहीं हमें …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …