भूमि की कास्टिंग काउच की दुनियां कुछ अलग नहीं रहीं। दरसअल बॉलीवुड की दुनियां में कास्टिंग काउच कुछ अलग नहीं है। कुछ एक्टर और एक्ट्रेसेस ने ये बात बता चुके है कि वो अपने करियर में कभी ना कभी कास्टिंग काउच से गुजर चुके है। एक लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से भूमि ने भी ये बात को एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होती है।लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी ऐसा अनुभव नहीं की हैं। भूमि पेडनेकर करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट विमेन वॉन्ट’ में गई थी। वहां एक्ट्रेस ने बहुत सारी बातें बताई है। और बहुत सारी बातो का खुलासा भी किया।
करीना कपूर ने जब कास्टिंग काउच के बारे में कुछ पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा था कि इंडस्ट्री एक अच्छी जगह है, और यहां उनके साथ ऐसा कभी उन्होंने अपने साथ अनुभव नहीं किया, पर उन्होंने ये भी कहा कि वो उन लोगों को भी गलत नहीं कह रही जिन्होंने इसे कैसे किया है,उनका मकसद ऐसे लोगो को नीचा दिखाना नहीं है जिन्होंने अपने लाईफ मे उस वक्त को झेला है।
भूमि ने बताया था कि, ‘मैंने अपने करियर में कभी कास्टिंग काउच को फेस नहीं किया है।लेकिन वो ये बात मानने से भी इंकार नहीं कर रही है कि इंडस्ट्री में ऐसा होता है। और वो ये बात भी कबूल कर रही थी कि फिल्मों में कास्टिंग के समय कई एक्टर्स ऐसे बुरे वक्त की फेस किया है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कुछ बुरे लोग के कारण सभी को बुरा नहीं कह सकते, क्यूंकि इंडस्ट्री मे कुछ अच्छे लोग भी है।
भूमि ने अपने लाईफ से जुड़ी बताई कुछ बातें
भुमि ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। और वह इसके लिए सही वक्त चाहती की इंतजार में थी। और उन्होंने फिल्मों की दुनियां में आने से पहले भूमि यश राज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था।
पहली फिल्म के लिए भूमि को करीब 35 किलो वजन और बढ़ाना पड़ गया था। इसलिए फिल्म के वक्त उनका वजन 94 किलो वजन हो गया था। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने अपना वजन घटा लिया था। भूमि ने अब तक कई फ़िल्मों में काम कर चुकी है,जैसे उनका फ़िल्म का नाम ‘बाला’, ‘दुर्गामती’, ‘पति पत्नी और वो’,’टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘मिशन मंगल’ और कुछ फ़िल्म भी है।