अब गूगल बचाएगा मासूमो की जान, शुरू कर दिया AI जिससे चल जायेगा आपदा का पता

Google Start Artificial Intelligence: हाल ही में जो Kerala में भूचाल आया है चारो तरह बस पानी ही पानी इसी खतरनाक आपदा को देखते हुए Google की तरफ़ से एक शानदार पहल की शुरूआत की गई है! Kerala में हुई तबाही में ना जाने कितने ही लोग बेघर हुए और ना जाने कितने मासूमो की जान गयी! Google की इस पहल अब कम से कम आगे चल कर देश के किसी State को इस विपदा से न जूझना पड़े!

Google Start Artificial Intelligence-

इसके लिए Google जल संसाधन मंत्रालय के साथ मिल कर AI (Artificial Intelligence) लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद बाढ़ का अनुमान लगा कर लोगों को Alert किया जा सके! पायलट फ़्लड फ़ोरकास्ट सिस्टम को सबसे पहले पटना में Launch किया जाएगा!

Google India के अनुसार, AI सबसे पहले बाढ़ की प्रारंभिक और सटीक जानकारी देगा! उसके बाद ख़तरनाक क्षेत्रों की भविष्याणी करेगा और आखिर में Google Search के माध्यम से लोगों को अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा!

वहीं जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी की गई Report के मुताबिक, CWC (Central Water Commission ) ने Google के साथ Collaboration Agreement पर साइन कर दिया है! वहीं अब Google जल्द ही AI के क्षेत्र में तकनीकि विशेषज्ञता साझा करेगा! इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari, Water Resources Minister) ने बाढ़ प्रबंधन प्रणाली को लेकर आशा व्यक्त की है!

हम आशा करते हैं कि Google और जल संसाधन मंत्रालय की ये नायाब कोशिश कामयाब हो, जिससे की बाढ़ (floods) की वजह से किसी राज्य और वहां के लोगों का नुकसान न हो! इसके अलावा कई ज़िंदगियों को भी बचाया जा सकेगा!

और देखें – ‘एक और राजीव गांधी हत्याकांड’ की साजिश, पीएम मोदी पर हमले की साजिश में बड़ा खुलासा !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …