‘एक और राजीव गांधी हत्याकांड’ की साजिश, पीएम मोदी पर हमले की साजिश में बड़ा खुलासा !

Big disclosure conspiracy attack PM Modi: PM नरेंद्र मोदी हमले की साजिश रचने के मामले में सुरक्षा Agencies ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है! पुणे पुलिस ने कथित रूप से PM Modi की हत्‍या की साजिश रचने के मामले में पांच बड़ी गिरफ्तारियां की हैं! इनमें प्रोफेसर, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं! ये सभी गिरफ्तारियां Delhi, फरीदाबाद, ठाणे, Mumbai और हैदराबाद से हुई!

Big disclosure conspiracy attack PM Modi-

plan kill Modi sniper rifle

सुरक्षा Agencies ने फरीदाबाद से सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार किया है! उनका Laptop और Pen Drive भी जब्त कर लिया गया है! वहीं ठाणे से अरुण परेरा और Mumbai से वरनन गोंजाल्विस को हिरासत में लिया गया है! Delhi से गौतम नवलखा और Hyderabad से वरवर राव को भी गिरफ्तार किया गया है! इन सभी को नक्‍सलियों से साठगांठ के आरोप में हिरासत में लिया गया है! नक्‍सली कथित रूप से PM Modi पर हमले की साजिश रच रहे थे! पकड़े गए सभी लोग सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार हैं!

सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की Section, 153ए, 505 (1)बी, 117,120बी, 13,16,18,20,38,39,40 और अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया गया है!

आपको बता दें कि यह मामला पहली बार उस वक्‍त सामने आया था! जब Pune Police भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच कर रही थी! जांच के दौरान पुणे पुलिस ने 5 लोगों को पहले ही Arrest कर लिया था! इन पर प्रतिबंधित भारतीय Communist Party (माओवादी) से संबंध रखने का आरोप है!

Police को आरोपियों में से एक के घर से चिट्ठी मिली है! जिसमें इस बात का जिक्र है कि माओवादी (Communist  party) ‘एक और राजीव गांधी हत्याकांड’ की योजना बना रहे हैं!

दिल्‍ली में रोना विल्‍सन के घर से मिली चिट्ठी में M-4 Rifle और गोलियां खरीदने के लिये 8 करोड़ रुपए की जरूरत की बात भी लिखी मिली!

Police ने December में एलगार परिषद और इसके बाद जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा से संबंधित दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत, शोमा सेन और रोना विलसन को मुंबई, नागपुर एवं Delhi से गिरफ्तार किया था!

और देखें – TV Show : इंडियन आइडल की पुरानी एंकर ने बताया इस शो का गन्दा सच …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …