Cricket : भारत को मिल ही गया सहवाग से खतरनाक खिलाडी जो कोहली को भी पसंद है !

Mayank Aggerwal Team India Batsman: कर्नाटक के युवा बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (Mayank Aggerwal) इन दिनों ड्रीम फॉर्म में हैं! मयंक पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सभी Format में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों की बारिश कर रहे हैं!

Mayank Aggerwal Team India Batsman-

मयंक के नाम है दोहरा शतक

हाल ही में मयंक ने India-A की ओर से खेलते दक्षिण अफ्रीका-A के विरुद्ध महज 251 गेंदों पर 31 चौके और 4 छक्को की मदद से 220 रनों की आतिशी पारी खेली!

मिल गया नया सहवाग

मयंक की इस पारी के बाद क्रिकेट फैन्स का कहना है कि India को नया वीरेन्द्र सहवाग मिल गया हैं! दरअसल सहवाग और मयंक, दोनों Opening बल्लेबाज़ है और अपनी आतिशी और बड़ी पारियों के लिए मशहुर हैं!

Mayank अग्रवाल ने घरेलू Season 2017-18 में क्रिकेट के तीनों Format में ऐसी बल्लेबाजी की जो आज तक कोई अन्य बल्लेबाज़ नहीं कर पाया हैं!

मयंक का घरेलू रिकॉर्ड

Mayank ने रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी की 32 पारियों में 67.56 की अद्भुत औसत से रिकॉर्ड 2162 रन बनायें! इस दौरान मयंक ने 8 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाये थे!

मयंक है अकर्मक शैली के खिलाडी

खबर है कि मयंक की आक्रामक शैली Captain कोहली को भी काफी पसंद है! टीम India वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में Top पर हैं, हालाँकि इसके बावजूद टीम में कई कमियां है!

जिसमे सबसे प्रमुख Opening बल्लेबाजों की अस्थिरता हैं! मुरली विजय को छोड़ दे! तो लम्बे समय से किसी अन्य खिलाड़ी ने बतौर Opening बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं किया हैं! इसीलिए जल्द ही उन्हें टीम India में खेलते देखा जा सकता है!

और देखें – आखिर क्यों मरने के बाद जला दी जाती है लाश, जाने इसके पीछे की यह हैरान कर देने वाली वजह !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …