आप पार्टी के इस बड़े दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा …

AAP Party Ashutosh Resign: आशुतोष ने Twitter पर अपने Resign की घोषणा की और कहा कि वे निजी कारणों से ऐसा कर रहे हैं!

AAP Party Ashutosh Resign-

हालांकि कुछ ही घंटे बाद आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने आशुतोष के Tweet को Retweet करते हुए लिखा है कि इस जनम में तो आपका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया जाएगा.

केजरीवाल ने दूसरे Tweet में लिखा है, ”सर, हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं.”

इससे पहले Twitter पर आशुतोष ने लिखा था, “सभी सफ़र ख़त्म होते हैं. आप के साथ मेरे सुंदर/क्रांतिकारी ताल्लुकात ख़त्म हो गए हैं. मैंने पार्टी से Resign दे दिया है और PAC से इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है. यह पूरी तरह से व्यक्तिगत कारणों से है. Party और अन्य सभी लोगों का जिन्होंने मेरा साथ दिया उनका धन्यवाद. धन्यवाद.”

इसके साथ ही उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि Media के मित्र इस बात को लेकर उन्हें फ़ोन न करें.

नाराज़गी?

पत्रकारिता छोड़कर Politics में आए आशुतोष 2014 में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे. उसी साल लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक Delhi से पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए थे लेकिन 3 लाख से अधिक वोट लाने के बावजूद चुनाव में वो हर्षवर्धन से हार गए थे.

आशुतोष से पहले प्रशांत भूषण, शाज़िया इल्मी और योगेंद्र यादव जैसे कई लोग Party छोड़ चुके हैं.

आशुतोष को Delhi के CM अरविंद केजरीवाल का बेहद क़रीबी माना जाता रहा है लेकिन Media Reports के मुताबिक आशुतोष राज्यसभा नहीं भेजे जाने की वजह से नाराज़ चल रहे थे.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने संजय सिंह, सुशील गुप्ता और ND गुप्ता को राज्यसभा में भेजा था.

आशुतोष के इस्तीफ़े के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में उनके साथी रहे कुमार विश्वास ने Tweet करके पार्टी और शीर्ष नेतृत्व पर तंज़ किया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में मंत्री रहे और बाद में Party से निकाल दिए गए कपिल मिश्रा ने आशुतोष को Party छोड़ने पर बधाई दी है.

और देखें – कहा से आ गए इतनी बड़ी मात्रा में सफेदे के पेड़, इससे हमारे जीवन पर क्या असर पड़ रहा है !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …