बुराड़ी केस : 11 लोगों ने की थी आत्महत्या, हो गया है पुनर्जन्म …

Burari Case Suicide Reborn People: पहले के जमाने में या यूं कह लीजिए कि कुछ साल पहले तक अपनी बात को सच साबित करने के लिए लोगों को रिसर्च करनी पड़ती थी, सबूत पेश करने पड़ते थे, लोग Lecture देते थे और thesis पेश करते थे। इतनी मशक्‍कत के बाद कहीं जाकर वो अपनी बात को साबित कर पाते थे लेकिन इस Social Media के ज़माने ने सब कुछ पलट कर रख दिया है।

Burari Case Suicide Reborn People-

अब सच क्‍या है क्‍या नहीं, ये जाने बिना ही लोग सोशल मीडिया पर Viral हो रही बात पर विश्‍वास कर लेते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही बुराड़ी कांड (Burari, Delhi) के साथ भी हुआ! जी हां, आइए जानते हैं कि Social Media किस तरह इस सामूहिक हत्‍याकांड से खेल रहा है।

11 लोगों का हुआ पुनर्जन्म

बुराड़ी कांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर आई है जिसने हर तरफ खलबली मचा रखी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से एक Photo Viral हो रही है। Viral हो रही इस Photo के मुताबिक सभी 11 लोगों ने पुर्नजन्‍म ले लिया है। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना – Social Media की मानें तो बुराड़ी कांड में मारे गए 11 लोगों ने पुर्नजन्‍म ले लिया है। इन Photos में दावा किया जा रहा है कि भाटिया परिवार के 11 सदस्‍यों ने वापिस जन्‍म लिया है।

हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि इस Viral Photo में बताई गई बात सच है या फिर झूठ।

क्‍या है तस्‍वीर में

Social Media पर जो तस्‍वीर वायरल हो रही है उसमें एक मेज पर 11 बच्‍चे एकसाथ लेटे हुए हैं और इसी के साथ बुराड़ी , Delhi के भाटिया परिवार के पुर्नजन्‍म की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि ये Photo किसी Hospital की है।

ये है तस्‍वीर का पूरा सच

इस Photo का सच भी सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक ये Viral Photo गुजरात के सूरत के किसी अस्‍पताल की है। कहा जा रहा है कि किसी पारसी महिला ने Hospital में एकसाथ 11 बच्‍चों को जन्‍म दिया है और इसकी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर Viral हो रही है। चूंकि Burari Case में मारे गए लोगों की संख्‍या भी 11 थी और पैदा हुए इन बच्‍चों की संख्‍या भी 11 ही है, इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बुराड़ी Case में मारे गए 11 लोगों को फिर से जिंदगी मिल गई है।

Doctors ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर को पूरी तरह से झूठा बताया है। उनकी मानें तो कोई भी महिला एकसाथ 11 बच्‍चों को जन्‍म नहीं दे सकती है।

वहीं कई हिंदी News Channels के मुताबिक इस तस्‍वीर को बहुत पुराना बताया गया है जिसे दोबारा से Viral किया जा रहा है। वहीं ये भी News मिली है कि ये 11 बच्‍चे एक महिला के नहीं बल्कि अलग-अलग महिलाओं के हैं।

जो भी कहा गया है वो Social Media पर कहा गया है। हम इनमें से किसी भी बात या घटना की पुष्टि नहीं करते हैं। इस बारे में हम तो बस यही कहना चाहेंगें कि Social Media ही आज का भगवान बन गया है।

और देखें – चीनी मीडिया ने किया मोदी के बारे में खुलासा, जिससे विपक्ष की ऑंखें खुली रह गयी !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …