PM Modi-Rahul Gandhi Property Viral: दोस्तों आम Election – 2019 होने में 10 महीने तो बाकी हैं, लेकिन नेताओं की सरगर्मी चरम पर है! Loksabha Election-2019 से पहले आज हम आपको राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति की तुलना करके बताएंगे!
PM Modi-Rahul Gandhi Property Viral-
राहुल गांधी की संपत्ति (Rahul Gandhi Property)
दोस्तों बात करें सन 2004 की तो उस समय Congress अध्यक्ष राहुल की सम्पत्ति 55 लाख रुपये थी! जो कि 2009 में यानी अगले 5 साल में बढ़कर 2.32 Crore हो गयी। सन 2014 में Rahul Gandhi के पास 9.40 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इनके पास Jewelry 2.8 लाख रुपये के, और Bank Account में 9.5 लाख रुपये हैं। इनकी माँ सोनिया गांधी के Bank Account में 66 लाख रुपये हैं। जमीनी संपत्ति की बात करें तो Sonia Gandhi के पास 6.47 करोड़ रुपये की जमीन तो राहुल गांधी के पास 8 करोड़ की जमीन है।
जानिए पीएम मोदी की कुल सम्पत्ति (PM Narendra Modi Property)
अगर बात की जाये Financial वर्ष 2014-15 और 2015-16 की तो उस समय PM Modi की चल और अचल संपत्ति क्रमशः 1.41 करोड़ रुपये और 1.73 करोड़ रुपये थी। PM Modi के पास नकदी रुपये 89,700 बढ़कर 1,49,700 रुपये हो गए। मोदी जी की गांधीनगर की Property की कीमत 1 करोड़ रुपये है। इनके पास कोई Personal Vehicle नही है, न ही वह किसी भी संपत्ति के उत्तराधिकारी है। सन 2017 में उनकी Total Property 2 करोड़ रुपये हो गयी।
आंकड़ो को देखा जाए तो राहुल और सोनिया के मुकाबले PM Modi कुल संपत्ति बहुत कम है। जबकि वह गुजरात के Chief Minister भी रह चुके हैं।
और देखें – इस मुस्लमान ने अपनी बहु का कर दिया हलाला बना दिया माँ, अब शौहर रखने को तैयार नहीं !