Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली खुली जान मारने की धमकी, साथ ही में बोला जिस में दम हो तो रोक ले …

PM Modi Threatened Kill Openly: Breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली खुली जान मारने की धमकी, साथ ही में बोला जिस में दम हो तो रोक ले … हामिद अंसारी ने कुछ दिन पहले कहा था की भारत के मुसलमान डरे और सहमे हुए हैं और उसी के साथ एक बार फिर से हल्ला मचा था असहिष्णुता का .. लेकिन ये जो घटना हुई है उसने हिला कर रख दिया है राष्ट्र को.

PM Modi Threatened Kill Openly-

मामला गाजियाबाद (Gaziabaad) का है और ये वही गाजियाबाद है जहाँ कुछ दिन पहले तौक़ीफ नाम के चरमपंथी द्वारा साहिबाबाद थाने के एक सब Inspector पर हमला कर के उनकी वर्दी कप फाड़ किया जाता है और उन्हें ही जान से मार देने की धमकी दी जाती है .. एक बार फिर से उसी Gaziabad में हुआ है एक ऐसा दुस्ससाहस जिसने हिला कर रख दिया देश के सहिष्णु समाज को और सतर्क कर दिया है देश की सभी Agency को.

ज्ञात हो की ये दुस्शाहस हुआ है भारत की Capital नई दिल्ली से सटे और NCR कहे जाने वाले जिला Gaziabaad में जहां के रहने वाले नदीम नाम के एक चरमपंथी ने सोशल मीडिया के फेसबुक Platform पर भरत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सार्वजानिक रूप से गोली मारने की धमकी दी है.

इस मामले को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोनी के विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है .. अब तक मिली जानकारी के अनुसार नदीम ने BJP के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के एक Facebook Post पर की गई टिप्पणी में यह दुस्साहसिक धमकी दी है.

10000 single women write prime minister

नदीम खान नाम के किसी शख्स ने BJP  नेता के फेसबुक पोस्ट पर PM को जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं आरोपी Nadeem Khan ने अपनी अगली टिप्पणी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ भी लिखा है. उसने एक और टिप्पणी की है, जिसमें अपना Mobile नंबर शेयर किया है और लिखा है कि वह किसी से नहीं डरता.

नंदकिशोर गुर्जर ने बीते गुरुवार को अपने Facebook Page पर सुबह 9:10 बजे साइकिल चलाते हुए अपनी दो तस्वीरें और दो Video पोस्ट किए हैं. उन्हें इन तस्वीरों के साथ सिर्फ ‘Good Morning’ भर लिखा है. इसी पोस्ट पर आरोपी नदीम खान ने धमकी भरी टिप्पणी करते हुए PM को गोली मारने की बात लिखी है. नदीम खान लिखता है, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद. जब चाहे मिल लेना, डरता नहीं हूं किसी से. किसी से पूछ भी लेना चाहे. Ashok Vihar में रहता हूं.’

और देखे – धर्म : हमारे देश के मंदिरों में जो होता है, वो आप सोच भी नहीं सकते !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …