अगले महीने आ रहा 100 का नया नोट, जानिए उसकी 10 खास बाते जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए !

10 spacial feature 100 new note: भारत का सबसे बड़ा Bank (जिसे बैंको का बैंक भी बैंक भी कहा जाता है!) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) अगले महीने 100 रु का नया नोट जारी करेगा! RBI का कहना है कि 100 रु के पुराने Note भी चलन में रहेंगे! नए Violet Color के नोट के पीछे वैश्विक धरोहर में शामिल Gujraat की ऐतिहासिक ‘रानी की बाव’ की तस्वीर बनी हुई है!

10 spacial feature 100 new note-

ऐतिहासिक स्थल ‘रानी की बाव’ Gujraat State के पाटन जिले में स्थित है! मंदिर में लगी खूबसूरत मूर्तियां अपने वैभवशाली History पर गर्व भी कराती है! यूनेस्को ने भारत की इस अद्भुत विरासत को 2014 में विश्व सिरसत (wonderful World Heritage) की सूची में शामिल किया है! इस बावड़ी को ‘बावड़ियों की रानी’ के ख़िताब से नवाजा गया है!

100 रुपये के नए Note  की खास बातें-

  1. नोट का Size 66 mm X 142mm है!
  2. 100 के Digit को आर-पार देख सकेंगे!
  3. 100 अंक Devanagari 100 में लिखा हुआ है!
  4. Note के बीच में महात्मा गांधी की Photo है!
  5. नोट को टेढ़ा करने से इसका Green color का धागा नीले रंग का हो जाएग। इस धागे में RBI और भारत लिखा हुआ है!
  6. Note के Right Part में अशोक स्तम्भ है!
  7. नोट के पीछे Note छापने का साल (2018) लिखा हुआ है!
  8. भारत की संस्कृत विरासत रानी की बाव को साझा किया गया है!
  9. स्वच्छ भारत के नारे और लोगो को दिखाया गया है!
  10. देवनागरी में 100 लिखा गया है!

कुछ महत्वपूर्ण बाते –

इस बारे में Media की कुछ रिपोर्टें आर्इ हैं! इनके अनुसार, नए नोट में कर्इ Micro Security Feature हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नए नोटों को September में जारी कर सकता है!

नया Note आकार-प्रकार में पुराने नोट की तुलना में थोड़ा छोटा है! हालांकि, 10 Rupee के नोट से यह बड़ा है!

नए नोट ATM की Cash Tray में आ सके, इसके लिए बैंकों को इनके आकार में कुछ फेरबदल करना पड़ सकता है! इसके पहले 2000, 500 और 200 के नए Note के लिए भी इसी तरह के बदलाव करने पड़े थे!

नए Note की खास बात यह है कि इसकी छपाई में स्वदेशी कागज और Ink का इस्तेमाल किया जा रहा है!

PM नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी (Demonetization) का एलान किया था! इसके साथ ही 500 और 1000 के Note बंद कर दिए गए थे! Central Bank ने इसके बाद 2000 और 500 के नए नोट जारी किए थे!

फिर 10, 50 और 200 के नए Note लाए गए थे! 10 और 50 के पुराने Note भी चलन में हैं! RBI ने August 2017 में 200 रुपये का नया Note जारी किया था!

और देखे – अमित शाह की दहाड़ आड़े हाथों लिया राहुल और ममता को …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …