people make stupid video musically: भारत के सोशल मीडिया क्रेज़ी युवाओं की फ़ौज को कुछ वक़्त पहले एक नया खिलौना मिल गया, Musical.ly.
people make stupid video musically-
इसके वीडियोज़ आपने भी देखे होंगे. ये एक ऐसा Poisson है, जिससे किसी की भी नज़र नहीं बच सकती.
क्या है Musical.ly?
Wikipedia के मुताबिक, Musical.ly एक चीनी वीडियो सोशल नेटवर्क App है, जिससे वीडियो बनाई जा सकती है और Live Broadcasting की जा सकती है.
अगस्त 2014 में इस App को लॉन्च किया गया. इस App के ज़रिए, इंसान, जानवर, एलियन 15 सेकेंड से लेकर 1 मिनट तक के वीडियोज़ बना सकते हैं. अपने पसंदीदा गाने, डायलॉग्स के साथ. इसमें स्पीड ऑपशन्स भी हैं, यानि इच्छानुसार ट्रैक फ़ास्ट या स्लो या फिर अति स्लो किया जा सकता है.
ये विश्व का सबसे बड़ा Short Video App है.
भारत में Musical.ly
मई 2017 में इस App ने भारत में कदम रखा. Digit.in में छपी के रिपोर्ट के अनुसार, Musical.ly के 15 मिलियन भारतीय यूज़र्स हैं. रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि भारतीय इस App पर रोज़ाना 250 हज़ार वीडियोज़ अपलोड करते हैं.
बॉलीवुड स्टार्स श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ़ और YouTuber भुवन बाम जैसे सेलेब्स भी इस App का इस्तेमाल करते हैं.
ये क्यों करते हो?
हमें Musical.ly से कोई दुश्मनी नहीं और न ही हम कोई App लेकर आ रहे हैं. दिक्कत है तो सिर्फ़ इनसे-
कौन हैं ये लोग? कहां से आते हैं? क्यों करते हैं ये?
इन सवालों का जवाब हमारे पास नहीं है. मगर चिढ़ हो जाती है इस तरह का ज़हर को देखकर. अगर टैलेंट दिखाना ही है तो कुछ ऐसा करो न जिससे पूरा समाज फ़क्र कर सके. इस तरह की हरकतों से क्या मिल जाएगा!
जहां तक Research किया है, पैसे तो नहीं मिलते हैं और न ही हर शख़्स Viral हो सकता है. चाय वाली आंटी की क़िस्मत थी, जो वो चाय पिला के Viral हो गईं
दूसरी बात तो ये कि इस App पर किसी का भी वीडियो कोई भी देख सकता है.
Musical.ly मनोरंजन का App है, उसे वैसे ही रहने दो न. बेवकूफ़ी से भरे वीडियोज़ डालकर क्रान्ति तो आने से रही.
आख़िर में, बंद कर दो Musical.ly पर अजीब-ओ-ग़रीब नौटंकियां करना और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपना मज़ाक उड़वाना.
और देखे – इस तूफानी बल्लेबाज ने तोड़ा यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा का 264 रनो का विश्व रिकॉर्ड…