प्लास्टिक बैन पर इस अभिनेत्री ने कहा, ”क्या कंडोम भी बैन होगा’, यूजर ने कहा, ’हाँ अगर उसमे सब्जी लाती हो तब’ !

Plastic Ban Troll Poonam: आप को बता दे की बॉलीवुड की फेमस मशहूर बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे बॉलीवुड में फिल्मो के साथ साथ जो मॉडलिंग भी करती है आप को बता दे की पूनम पांडे पॉपुलर होने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। यह बात पिछले ही दिनों सोशल मीडिया में ट्विटर पर कुछ विवादित बयान देकर उन्होंने साबित भी कर दी है।

Plastic Ban Troll Poonam-

दरअसल पूनम पांडे ने महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन होने पर कुछ ऐसे बयान दिये हैं, जिनकी वजह से जहां उनकी खूब जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है, वहीं लोग इसका भरपूर मजा भी ले रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच पूनम पांडे का लोगों के बीच Popular होने का ध्येय भी पूरा हो रहा है।

आप को बता दे की पूनम पांडेय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा ,जिसने जिसने प्‍लास्टिक सर्जरी की है, वे रास्‍ते पर न घूमें , इसके साथ ही पूनम ने एक और ट्वीट कर कहा क्‍या Plastic बैन Items में कंडोम भी शामिल है जो ऐसे भी बंद कर दिया जाये.

ये भी बता दे जब पूनम पांडे की ट्वीट का जवाब एक ट्विटर यूजर ने यह कहकर दिया कि अगर आप उसमें सब्जी ला रही हैं तो बैन है। इसके अलावा बहुत से ट्विटर Users ने उन्हें यह कहकर Troll किया है कि अगर कुछ पढ़ी होती तो रबर और प्लास्टिक का अंतर पता होता। इसके अलावा भी लोगों ने तरह- तरह से उनका मजाक उड़ाया है।

ये भी जानकारी के लिए बता दे की पूनम पांडे को ट्रोल करते हुए और ट्विटर यूजर ने लिखा है कि पूनम पांडे के इस सवाल से पता चलता है कि प्रसिद्धि पाने के लिए नंगा होना जरूरी है।लेकिन पूनम तो पूनम हैं वो इसी लिए मशहूर हैं.

और देखे – कासिम अहमद : हम अपने पे आये तो तलवार निकालकर ऐसे काटेंगे जैसे बकरीद पर जानवर काटते है …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …