Breaking : खुद का नाम स्वामी अवधेश दास रखा हुआ था, पकड़ा गया तो निकला वो जान कर सबके होश उड़ गए …

Name Religion Different Person Exposed: मिलिए एक और अग्निवेश से, ऐसे लाखों अग्निवेश देश में समाज (Society) के भीतर घूम रहे है! मामला है मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore, MP) का, जहाँ पर एक शख्स ने अपना नाम रखा हुआ था! “स्वामी अवधेश दास” और हिन्दू आश्रम (Hindu Ashram) खोला हुआ था!

Name Religion Different Person Exposed-

इसके 2 मुख्य Reason थे – एक तो आश्रम खोलकर हिन्दुओ को मुर्ख बनाकर कमाई (Income) करना! ऊपर से अन्य प्रकार के अपराध (Crime) करना जिसके बाद बदनाम भी हो तो हिन्दू (Hindu) और साधू समाज बदनाम हो!

इस शख्स का नाम है अखिलेश प्रकाश, इसके पिता का नाम इजीकेल प्रकाश (Eijikel Prakash) है! ये हिन्दू पहचान बना के विभिन्न हिन्दू अखाड़ों में पिछले 10 सालों से रह रहा है! इसका दादा चर्च का मेंबर (Church Member) था!

ये शख्स आश्रमों और मंदिरों (Temples) में रह कर महिलाओं और बच्चियों (Childrens) से छेड़छाड़ करता था! कुछ महीने पहले इसने एक छोटी बच्ची से बलात्कार (Rape) की कोशिश की तो गांव के लोगों का गुस्सा मंदिर (Temple) और ब्राह्मणों (Brahmins) के खिलाफ सातवें आसमान पर था पर जब पुलिस ने छानबीन की तो ये शख्स ईसाई निकला!

साधू के भेष में देश के अब्दुल (Abdul) और जॉन (John) खूब घूम रहे है, हर शहर (City) में घूम रहे है! और ये लोग Politics, Media और बाकि सभी जगह फैले हुए है! इनका मूल उद्देश्य होता है कि मंदिरों और धर्म को बदनाम करना, ताकि हिन्दुओ में घृणा का भाव पैदा किया जा सके और उनका धर्मांतरण (Easy convert Religion) आसान हो सके!

ऐसे अनगिनत केस है! जहां स्वामी अवधेश दास जोशी के जैसे क्रिप्टो-क्रिश्चियन्स (Crypto-Christians) ने न केवल हमारे मंदिरों बल्कि राजनीति, media, court, पत्रकारिता, इतिहासकार, पुलिस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में घुसपैठ कर ली है! हिन्दू नाम के सहारे ये आरक्षण (Reservation) से सबसे अधिक लाभान्वित भी हैं!

ये क्रिप्टो-क्रिश्चियन्स, हिन्दू नामों में छिपे हुए पोप के डबल एजेंट्स (Double Agent, POP) है जो किसी भी तरह हिन्दू धर्म को खत्म करना चाहते हैं और इनके इरादे हम तभी नाकाम कर सकते है जब हमे क्रिप्टो-क्रिश्चिएनिटी (Crypto-Christians) के बारे में जानकारी हो और बाकी लोगों को भी जागरूक कराएं!

और देखे – ज्ञान : अक्सर छींक मारते समय हो जाती हैं आँखें बंद क्योंकि इसके पीछे भी छुपा हैं ये अहम राज…

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …