देश की राजधानी में इस पुलिस वाले की फोटो वायरल होते ही मच गयी खलबली, कर रहा था एक साध्वी के साथ …

Delhi Police SHO Viral Pic: देश की Capital Delhi में एक पुलिस वाले की बेशर्मी का मामला सामने आया है। यहां Delhi Police के एक SHO द्वारा एक साध्वी से अपने सिर की मालिश करवाने की फोटो Social Media पर Viral हो रही है।

Delhi Police SHO Viral Pic-

यह पुलिस अधिकारी Delhi के जनकपुरी SHO Indrapal है। फोटो वायरल होते ही प्रशासन ने इंद्रपाल पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।

SHO इंद्रपाल की जो Photo सामने आई है, इसमें वह Police की Uniform में उत्तम नगर की एक साध्वी नमिता आचार्य के पास गए और उससे सिर में मालिश करवाते दिख रहे हैं।

इस मामले में इंद्रपाल का कहना है कि वो काफी दिनों से परेशान चल रहे थे, इसलिए किसी के कहने पर साध्वी से Energy Healing लेने गए थे।

इसी तरह साल 2017 में आई एक Picture में दिल्ली के एक थाने SHO राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़ा था और उसकी कुर्सी पर विराजमान थी राधे मां।

मामला तूल पकड़ता देख Delhi Police के आला अफ़सर हरकत में आए। विवेक विहार थाने के SHO Sanjay Sharma का तबादला करके शाहदरा की Police Line भेज दिया गया और 5 पुलिसवालों का भी तबादला कर दिया।

और देखे – विज्ञान की भी वाट लग गयी जानते-जानते, AC बंद करते ही पसीने से भीग जाती हैं देवी मां…

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …