कॉमेडियन भारती का शादी के बाद हुआ ऐसा हाल फूट-फूट कर रोती आई नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो …

Bharti Crying Video Viral: कहते हैं कि Comedy करना सबसे मुश्किल काम है. लेकिन Famous Comedian भारती सिंह चुटकी में सबको हंसा देती है. भारती Comedy के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. हाल ही में हुई Bharti Singh की Marriage ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब Marriage के 2 महीने बाद ही कुछ ऐसा हुआ है जिसने Bharti Singh को रोने पर मजबूर कर दिया है. आजकल उनकी Social Media पर रोने वाली Video काफी Viral हो रही है. क्या है इसके पीछे की वजह, चलिए आपको बताते हैं.

Bharti Crying Video Viral-

भारती ने Social Media पर Share की फूट-फूटकर रोने की वीडियो

दरअसल, हाल ही में Comedy King भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह फूट-फूट कर रो रही हैं. अचानक से जिसने भी ये Video देखा वह हैरान रह गया कि आखिर Bharti Singh इस तरह से क्यों रो रही हैं.

Video का Caption पढ़कर हैरान हुए लोग

https://www.instagram.com/p/BlHkeNdgb7m/?utm_source=ig_embed

लेकिन जब बाद में उन्होंने Video के नीचे Caption पढ़ा तो हैरान रह गए. Video के नीचे भारती ने Caption दिया था, ‘यार देखो मैं बहुत अच्छी Actress हूं. मैं सिर्फ Comedy नहीं Emotional Acting भी कर सकती हूं”. इस कैप्शन के बाद भारती ने ‘Time-pass’ हैशटैग दिया है.

मतलब भारती रोने की कर रही थी Acting

बता दें, Bharti Singh रोने की केवल Acting कर रही थीं. वह असलियत में नहीं रो रही थीं. इस Video में वह ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि Comedy के साथ-साथ वह Acting में भी माहिर हैं.

मशहूर Show ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपने Partner के साथ नजर आ सकती है भारती

बता दें, Bharti Singh आने वाले दिनों में मशहूर Show ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखाई दे सकती हैं. खबरें हैं कि इस शो में वह अपने Partner के साथ नजर आएंगी और शो की Shooting के लिए दोनों Argentina भी रवाना हो चुके हैं. फिलहाल भारती Arjun Bijlani के साथ एक डांस शो Host कर रही हैं.

काफी Time से Comedy करती नही आई नजर

काफी Time से लोगों ने भारती की Comedy नहीं देखी है. हालांकि वह Dance Show के सेट पर मस्ती-धमाल करती रहती हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारती Comedian होने के साथ-साथ एक अच्छी Actor और Host भी हैं.

See Video –

और देखे – बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की सीक्रेट बाते हुई लीक, देखने वाले रह गए हक्के बक्के …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …