OMG : आज के शिवाजी हैं मोदी, और आज का अफज़ल खान है फिरोज खान का पोता राहुल खान …

Rahul Gandhi Compare Afzal Khan: राहुल गाँधी ने 20 जुलाई 2018 को भारत की संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जो किया उसे देखकर हमे आदिलशाह के जनरल अफज़ल खान की याद आ गयी!

Rahul Gandhi Compare Afzal Khan-

राहुल खान को देख अफज़ल खान (Afjal Khan) की याद आई और मोदी को देख हमे शिवाजी महाराज (Sivaji Maharaj) की याद आ गयी!

अफज़ल खान आदिलशाह (Aadilshah) का सेनापति था, और वो लोगों को फर्जी हग करता था, उसका मकसद होता था हग करते हुए पीठ पर हमला करना और सामने वाले को मार देना

अफज़ल खान ने फर्जी हग (Fake Hug) के जरिये 12 से भी ज्यादा राजाओं को मारा था, आदिलशाह (Adil Shah) समझ चूका था की शिवाजी को ख़त्म नहीं किया गया तो शिवाजी हमे ख़त्म कर देगा, इसी कारण Aadil Shah ने Afzal khan को शिवाजी को मारने के लिए भेजा

अफज़ल खान भी शिवाजी महाराज को अच्छे से जानता था, और वो समझ चूका था की उसका खेल ख़त्म होने ही वाला है, Shiva ji Maharaj के खिलाफ कूच करने से पहले उसने अपनी 60 से भी ज्यादा बेगमो (Wife) को मार दिया

शिवाजी महाराज से Afzal khan सीधे लड़ना नहीं चाहता था तो उसने स्वांग रचा और कहा की समझौता किया जाये, और अफज़ल खान ने पुराना trick शिवाजी महाराज पर भी इस्तेमाल किया, पर शिवाजी महाराज दुसरे राजाओं की तरह नहीं थे, वो बेहद चालाक (Clever) थे

अफज़ल खान ने शिवाजी महाराज को फर्जी हग किया और पीठ पर खंजर से वार किया, पर शिवाजी महाराज ने उसे पहले चीरा और फिर उसका सर धड से अलग कर माता जिजाबाई के चरणों में अर्पण कर दिया

Rahul remember statement Kumaraswamy

कल राहुल खान (Rahul Gandhi, Congress) ने भी वही काम किया जो अफज़ल खान ने किया था, राहुल खान ने स्वांग रचते हुए खुद को बड़े दिल वाला हिन्दू बताया और मोदी को जाकर गले लगा लिया, और फिर अपने साथी सिंधिया (Sindhiya, Conggress) को आँख मारकर साबित कर दिया की हग फर्जी था

पर मोदी भी बाकि नेताओं की तरह नहीं है, मोदी ने जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने कांग्रेस को राजनितिक रूप से चीर दिया, और कल राहुल खान जिनके समर्थन में पहेल 144 सांसद थे उन्हें सिर्फ 126 वोट मिले, जबकि मोदी जिनके पास 314 थे उन्हें 325 मिले, यानि मोदी के भाषण के बाद सरकार से बाहर के सांसदों ने भी मोदी के पक्ष में वोट दिया!

राहुल खान ने अफज़ल खान वाली हरकत की और मोदी ने शिवाजी महाराज वाला जवाब दिया, और अंततः जीत धर्म की हुई!

और देखे – बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की सीक्रेट बाते हुई लीक, देखने वाले रह गए हक्के बक्के …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …