जैसा कि आप सब लोगों को मालूम है कि इन दिनों सोशल मीडिया का जमाना है और सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई चीज वायरल होते ही रहते हैं इनमें से कुछ खबरें तो आखिरकार सच होती है तो कुछ हकीकत से काफी ज्यादा अलग होती है और इन्हीं में से अब एक खबर जया बच्चन को लेकर आ रही है दरअसल हाल ही में जया बच्चन को संसद में काफी कड़ा रुख अपनाते हुए देखा गया था वही वह इतने अधिक गुस्से में थी कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को श्राप तक दे डाला! वहीं जया बच्चन के बयान के बाद कई लोग उनसे नाराज भी नजर आ रहे हैं!
बॉलीवुड की अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के मुद्दे पर अब महाभारत के अर्जुन बने यानी कि फिरोज खान का एक ट्वीट भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसके अंदर कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी उसकी पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया है वही आखिर इस वायरल ट्वीट का सच क्या है और क्या सच में यह ट्वीट फिरोज खान जैसे मंजे हुए कलाकार ऐसी बात लिख सकते हैं?
https://twitter.com/Efirozkhan/status/1473323862783709184
दरअसल इसके बारे में खुद फिरोज खान नहीं सच बताया है उनका कहना है कि वह अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली की काफी ज्यादा इज्जत करते हैं जिस भी अकाउंट से जया बच्चन को लेकर ट्वीट किया गया है असल में वह फेक अकाउंट है और एक इंसान के द्वारा फेक टि्वटर आईडी बनाकर उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है वह पहले भी इस शख्स के खिलाफ रिपोर्ट कर चुके हैं परंतु अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया अब वही जया बच्चन के मामले के बाद में है फिर से साइबर क्राइम के पास मदद के लिए पहुंच गए अभिनेता की रियल टि्वटर आईडी आपको बता दें कि @ARJUNFEROZKHAN है!