आपके हाथों की लकीरों में छिपे कई अनचाहे राज, जिसे जान कर दिल ख़ुशी से झूम उठेगा …

Secret Hidden Hand Astrological Fact: आपके ज्ञान में हमेशा बढ़ोतरी होती रहे और आप अपने ज्ञान (Knowledge) का फायदा दुसरो को भी पहोचा सके, इसलिए हम आपके लिए हमेशा कुछ नया पेश (New Article) करने की कोशिश करते है। आज हम आपको हातो की लकीरो के बारे में जानकारी देंगे। आपने देखा होगा कुछ लोगो की हातो की लकीरो से “X” (Symbol “X”) बना होता है तो किसीका “M” (Symbol “Y”), आज हम इसका अर्थ बताएँगे।

Secret Hidden Hand Astrological Fact-

जिन लोगो की हातो की लकीरो से “X” बना होता है वो लोग बहोत खास होते है। ये लोग अपने मस्तिष्क (Mind) का अधिक इस्तेमाल करते है, और उसके जरिये कोई भी परेशानी चंद पलो में सुलझा लेते है। ऐसे लोग बहोत महेनति (Work Harder) होते है और अपने महेनत की बदौलत बहोत कामयाबी (Great Success) हासिल करते है।

जिन लोगो कि हातो की लकीरो से “M” (Symbol “M”) बना होता है ऐसे लोग बहोत शक्तिशाली होते है। भले ही ऐसे लोग बाहर से कमजोर दिखाई देते हो लेकिन भीतर से बहोत शक्तिशाली (Powerful Person) होते है। इस प्रकार के लोग खुद के मन मुताबिक काम करते है, इनको लोगो के इशारो पर चलना पसंद नहीं होता। ये अपनी मेहनत बदौलत पैसो तो खूब कमाते (Most Successful) है, किन्तु बचत नहीं कर पाते।

सभी युवा लड़के लड़कियो (Boys-Girls) को जानने की उत्सुकता होती है के उनका प्रेम विवाह (Love Marriage) होगा या अरेंज मैरिज। लेकिन ये कोई बता नहीं सकता लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Astrology Science) अनुसार हमारे हात की रेखाएं हमें इनकी ओर इशारा करती हैं। युवा जानना चाहेंगे के उनका Marriage उनके Love के साथ होगा या नहीं। Astrology की मदद से आप ये जान भी सकते हैं। आइये विस्तार जानकारी लेते हैं।

हमारे हाथ की छोटी उंगली (Little Finger) के निचे और दाहिने हात की ह्रदय रेखा (Heart Line) के ऊपर हमारी विवाह दर्शन वाली रेखा होती हैं। इसे देखकर ज्योतिष शास्त्र (Astrological Studies) की पढाई करने वाले व्यक्ति बता सकते है के हमारा प्रेम विवाह होगा या नहीं।

ज्योतिष शास्त्र अनुसार अगर दोनों रेखाएं समानांतर (Parallels) जाती हैं तो हमारा प्रेम विवाह (Love marriage) होने की अधिक सम्भावनाये होती हैं। और अगर ह्रदय रेखा सामानांतर ना जाते हुए बृहस्पति (Jupiter) की ओर चढ़ती दिखाई दे, तो समझ जाइये के आपका अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) होने वाला हैं। वैज्ञानिक (Scientist) चाहे इन बातों को ना मानते हो, लेकिन फिर भी कई लोग इसमें यकीन करते है।

Science, राशिफल और सेहत से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरे सबसे पहले पाने के लिए हमारे इस चैनल से जुड़े रहे। इस पोस्ट को like और दोस्तों संग Share करना बिल्कुल ना भूलें। आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

और देखे – Facebook पर Blocked Link URL को Unblock कैसे करे ?

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …