Facebook पर Blocked Link URL को Unblock कैसे करे ?

Facebook Blocked Link URL Unblock: बहुत बार ऐसा होता है कि Facebook website और Link/Url को ब्लॉक कर देता है जिसके बाद हम उसे Facebook पर शेयर नहीं कर पाते अगर आपको भी यही प्रॉब्लम हो रही है तो मैं आपके लिए बहुत ही बढ़िया Trick लेकर आया हूं जिस को Follow करके आप Facebook द्वारा Bloked Link/URL को Facebook से बहुत जल्द Unblock कर सकते हैं।

Facebook Blocked Link URL Unblock-

5 things facebook account blocked

अगर आप एक Web Master हैं और आपकी Blog और Website का Link/URL Facebook मैसेज, कमेंट और पोस्ट करते Time पर Error आता है इसका मतलब Facebook ने आपके Link/URL को Spam समझा है उसे डाउट है कि आपका यह लिंक Facebook पर Spam फैला रहा है जिसके कारण से Facebook आपके लिंक को Blocked कर देता है ऐसे में आपको Facebook को बताना होगा की Website Link Safe है ना की किसी भी प्रकार का Spam।

#. मैं आपको यह बता देता हूं कि आखिर Facebook हमारे लिंक URL को Block क्यों कर देता है –

5 things facebook account blocked

1.)आप. कभी भी वेबसाइट लिंक को एक साथ ज्यादा बार Share ना करें अगर आपको Sharing करनी है तो कुछ टाइम के बाद Sharing करें लगातार Sharing करने से आपका लिंक Block हो जाता ह।

2. आप अपनी Website के Link को किसी ऐसे Group या के अंदर Send करते हैं जो आपके Link से बिल्कुल भी रिलेटेड नहीं होता है तो ऐसे में लोग आपकी url पर रिपोर्ट करते हैं जिससे आपका Link Spamming के अंतर्गत आता है और यह ब्लॉक हो जाता है।

3.)Multi group poster tool सेलिंग सेंड करने से Facebook आपके पोस्ट लिंक को स्पर्म कर देता है और आपके खिलाफ लीगल सर्विस का एक्शन लेकर आपकी लिंग और URL को ब्लॉक कर देता है।

# अब चलते हैं हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार Facebook ब्लॉक डार्लिंग URL की अपील करके उसको अनब्लॉक कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से-

9 things need delete facebook page

जब हमें Facebook को कुछ बताना होता है तो हम Simple तरीके से Facebook कंटेंट फॉर्म को भरते हैं और उन्हें अपनी Problem बताते हैं पर लिंक ब्लॉक होने पर Facebook ने स्पेशल फॉर्म (Spacial Form) बनाया है जिसको आप फील करते हैं और अपनी प्रॉब्लम बताते हैं तो वह आपकी लिंक URL को Unlock कर देता है।

1.) सर्वप्रथम आप स्वयं अपने Facebook अकाउंट से Login करना होगा।
2.) Login करने के बाद आपको नीचे दिए गए Follow Button पर क्लिक करना है जिसे आप कांटेक्ट फॉर्म पर पहुंच जाएंगे।

@ आप इस Form को किस प्रकार भरेंगे-

9 things need delete facebook page

Blocked website link – यहां पर आपको सबसे पहले जो Box मिलता है उसके अंदर आपको अपना शेयरिंग ब्लॉक वेबसाइट (Sharing Blocked Website) का लिंक भरना होगा।

What does the link lead to? – लिंक को Unlock करके क्या करेंगे।

Please Explain Why You Think This Was an Error – यहां पर आपको बताना है कि क्यों आप यह Link Unlock कर रहे हैं और यह बताना है कि यह कोई Spamming नहीं है।

अब आपको Last Step में यह करना है-

Appeal Example – इसमें आपको यह लिखना है कि – I Don’t Want To Make Any Spam And There Was A Mistake Because Of A Spam App My Website Banned Here Next Time I Will Be Careful, Kindly Accept My Appeal And un-Banned It From Server.

यह फॉर्म मेरे बताए तरीका से भरे और Submit कर दें जिसके बाद Facebook आपकी रिक्वेस्ट कार्य करेगा और आसानी से आपके ब्लॉग वेबसाइट URL को Facebook से Sharing Unlock कर देगा।

5 things facebook account blocked

इस तरह से आप Facebook पर Block Link/URL को Sharing Unblock कर सकते हैं और Future में ब्लॉक होने से बचा भी जा सकता है। पर बहुत सारे Technical Issue भी होते हैं जिस वजह से Facebook आपके Link को Block कर देता है ऐसे में उन्हें ढूंढ कर आप Solve करके Share कर सकते हैं।

Read Also : सोचा है कभी, अंग्रेजी में रसगुल्ले को क्या कहते है, तो आइये आज जान ले …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …