PM Modi Varansi Tour: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi, UP) में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार की देर रात नगर भ्रमण पर निकले! PM Modi दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) में हैं! मोदी ने इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU, Banaras Hindu University) स्थित नए विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया!
PM Modi Varansi Tour-
Temple में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी (Ravindrapuri) होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए Town Hall पहुंचे! रंगीन रोशनी में नहाये टाउनहाल (Town hall) के पुरातन भवन की रौनक को निहारते हुए Prime Minister लोहटिया होते हुए कबीरचौरा गए!
मोदी ने पिपलानी कटरा (Pipalani Katra) तिराहे पर संत कबीर से जुड़े मूर्तिशिल्प (statue) को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वाक’ का निरीक्षण किया!
प्रधानमंत्री इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर (Doordarshan Tower) गए जहां से कैंट होते हुए अपने विश्राम स्थल डीजल रेल कारखाना (Direka) आ गए!
PM Modi दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) आये हुए हैं. प्रधानमंत्री ने शनिवार शाम में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 937 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं (development prijects) का लोकार्पण और शिलान्यास किया!
वहीं, रविवार को पीएम मोदी ने मिर्जापुर (Mirzapur, UP) में 4 बड़ी परियोजनाओं (Projects) की सौगात दी! मोदी ने बाणसागर परियोजना (Bansagar Project) का उद्घाटन भी किया!
और देखे – जानकर रह जायेंगे दंग, जानिए कहीं आपकी राशि तो नही जो दुनिया में सबसे शक्तिशाली है?