ना कोहली, ना गेल बल्कि इस गेंदबाज ने तोड़ दी बड़े-बड़े की कमर, मात्रा 9 गेंदों में बना दिए 50 …

Sunil Narayan Fastest Fifty: मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि बीते शनिवार को वनडे मैंच (ODI Match) काफी रोमांच से भरा रहा है, हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) को हार का सामना करना पड़ा।

Sunil Narayan Fastest Fifty-

इसके अतिरिक्‍त आज हम कनाडा (Canada) में हो रहे ग्‍लोबल टी 20 (Global T-20) के संबंध में बात करने वाले है। जिसमें सुनील नारायण (West-Indies) ने 9 गेदों में 54 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस संबंध में एक खास Report।

आपको बता दें कि कनाडा में ग्‍लोबल टी-20 लीग (Global T-20) में मोन्ट्रियल टाईगर्स और वेस्टइंडीज बी टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेल गया। जिसमें टाईगर्स (Tigers) ने वेस्टइंडीज बी (West-Indies-B) को 6 विकेट से मैच हरा दिया, इस मैच में सुनील नारायन (Sunil Narayan) ने मोन्ट्रियल टाइगर की ओर से एक शानदार तूफानी पारी खेली।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करते हुये WestIndies-B ने 162 रन बनाएं थे, लसिथ मलिंगा (Lathish Malinga) की कप्तानी में खेल रही मोन्ट्रियल टाइगर्स की इस टूर्नामेंट (Tournament) में यह दूसरी जीत थी। वेस्टइंडीज की बी टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है, जिसके पश्‍चात Westindies-B की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर और मोन्ट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) पहले स्थान पहुँच गयी है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आई पी एल 11 (IPL-11) में भी सुनील नरायन ने काफी धमल मचाया था, आपको बता दें कि मोन्ट्रियल टाइगर्स (Montreal Tiger) की ओर से ओपनिंग (Opening) करने आये सुनील नरायन ने मात्र 25 गेदों में 61 रन की तूफानी पारी खेलते हुये 9 शानदार छक्‍के लगायें!

अपनी इस पारी में सुनील नारायण (Sunil Narayan) ने मात्र एक चौका लगाया, इस तरह से सुनील नारायण ने सिर्फ 9 गेंदों में 54 रन बनाने का Record अपने नाम किया।

और देखे – अब तक सबसे बड़ा खुलासा : सर्जिकल स्ट्राइक थी बिलकुल फर्जी, मिल गया सबूत, पढ़िए पुरे मामले को …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …