जिस घर में बहुएं करती हैं ये काम वहां दौड़ी चली आती हैं लक्ष्मी, जानिए क्या आपकी बहूरानी में हैं ये आदतें?

Bahu Thing Money Come: दोस्तों ऐसा कहा जाता हैं कि घर की बहू लक्ष्मी (Lakhsmi) के सामान होती हैं. ये बात काफी हद तक सही (Right) हैं. दरअसल जब भी आप अपने घर में नई बहू लाते हैं तो वो घर में ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) और अच्छी किस्मत लेकर आती हैं. साथ ही नई नवेली बहू (daughter-in-law) के घर आने से उसकी रोनक बढ़ जाती हैं और घर के माहोल में एक सकारात्मक ऊर्जा (Positive energy) आ जाती हैं. ऐसे में इस अच्छे माहोल की वजह से लक्ष्मी (Lakhsmi) भी वहां जल्दी आकर्षित होती हैं.

Bahu Thing Money Come-

हालाँकि आपके घर में लक्ष्मी का आना काफी हद तक आपकी बहू (daughter-in-law) की कुछ आदतों पर भी निर्भर करता हैं. यदि आपके घर की बहू (daughter-in-law) की कुछ अच्छी और विशेष आदतें हैं तो आपके घर लक्ष्मी का आना तय हैं. हालाँकि यदि आपकी बहू में कुछ बुरी आदतें हैं तो लक्ष्मी (Lakhsmi Devi) वहां आने से कतराती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे काम बता रहे हैं जो हर घर की बहू (daughter-in-law) को करना चाहिए. जिस घर की बहुएं (daughter-in-law) ये काम करती हैं वहां लक्ष्मी खुद दौड़े चली आती हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये काम…

बहू की ये आदतें (Habbits) घर में लाती हैं लक्ष्मी

सुबह शाम पूजा:

जिस घर की बहुए (daughter-in-law) रोजाना सुबह शाम भगवान को दीपक लगाती हैं, अगरबत्ती लगाती हैं और उनकी साफ़ सफाई का ध्यान रखते हुए नियमित (Regular) आरती भी करती हैं वहां लक्ष्मी बहुत जल्दी आती हैं. लक्ष्मी को पता होता हैं कि ऐसे घर में आने से उनका भी स्वागत (Welcome) सत्कार अच्छे से होगा. इसलिए हर घर की बहू (daughter-in-law) को रोजाना सुबह शाम पूजा पाठ अवश्य करना चाहिए.

तुलसी और सूर्य को जल:

जिस घर की बहुए (daughter-in-law) रोजाना सुबह तुलसी माता को जल चढ़ाती हैं और साथ ही सूरज देवता (Surya Devta) को जल अर्पित करती हैं वहां लक्ष्मी बहुत जल्दी आती हैं. तुलसी (Tulsi) और सूर्य (Surya) को जल देने से आपके घर का भाग्य चमकता हैं. इस भाग्य में चार चाँद लगाने में लक्ष्मी जी (Lakhsmi Maa) आपकी सहायता करती हैं.

दान धर्म और दयालु नेचर:

जिस घर की बहुओं (daughter-in-law) का दिल बहुत बड़ा होता हैं और जो दान धर्म और दया (Emotion) दिखाने में विशवास रखती हैं वहां लक्ष्मी (Lakhsmi) लम्बे समय तक निवास करती हैं. आप अपनी लाइफ (Life) में जितना दान धर्म करते हैं God आपको उतना ही ज्यादा देता हैं. बस यही वजह हैं कि घर की बहुओं (daughter-in-law) को अपना दिल बड़ा रखना चाहिए.

और देखे – सलमान खान ने जड़ा सरेआम सबके सामने इस अभिनेत्री को जोरदार तमाचा, बॉलीवुड में चारों तरफ हडकंप …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …