आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन और जानी-मानी अभिनेत्री सारिका ठाकुर का जन्म दिसंबर 1960 को हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर अपने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी और उनकी पूरे देश में एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी उस समय थी. सारिका के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने इस इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था जिसके बाद आगे चलकर वह बॉलीवुड की एक सिने जगत की एक मशहूर अभिनेत्री बन गई.
इनके निजी जीवन के बात करे थे उन्होंने बस एक्टिंग में अपना काम करना शुरू कर दिया था आपको बता दें कि यह बहुत छोटी थी तभी इनके माता-पिता अलग हो गए थे और परिवार तो बहुत से जिम्मेदारियां कम उम्र में ही इनके ऊपर आ गई थी.
हम आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने बचपन से ही काम करती थी. यहां तक कि उनकी मां भी उन्हें उनका अपना खर्च चलाने के लिए उन्हें बहुत ही कम पैसे देती थी. जिसके कारण उन्हें अपने खर्च चलाने के लिए काम करना पड़ता था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा भी कहा जाता है, कि सारिका के ही कमाए हुए पैसों से उनकी मां ने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था, जिसे उन्होंने सारिका के नाम पर भी नहीं किया था.
हम आपको बता दें कि यह बात जब सारिका को यह बात पता चली थी, तो अंदर से बहुत ही निराश हुई थी और एक दम टूट गई थी. इसी के बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि वह अपनी मां से अलग होकर रहेंगी और यहां तक कि इसके लिए उन्होंने अपना करियर भी छोड़ दिया, और मुंबई छोड़कर वापस चेन्नई जाकर बस गई.
सारिका के निजी जीवन की बात करें तो ऐसा भी कहा जाता है कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी हम आपको बता दें कि वह साल 1986 में ही श्रुति हसन की मां बन चुकी थी जबकि उनकी शादी 1988 में कमल हसन से हुई थी. हम आपको बता दे कि शादी के कुछ सालों तक तो उनका रिश्ता खूब ठीक चला लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच में दूरियां आ गई और साल 2004 में यानी शादी में कुल 16 साल बाद दोनों ने आपस में तलाक ले लिया, और उनके दोनों बच्चों श्रुति हसन और अक्षरा हासन की कस्टडी सारिका को मिल गई.