ड्रीम गर्ल के नाम से सिनेमा जगत मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी थी. आज जब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के शादी को 41 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं, आपको जानकर हैरानी होगी की हेमा इतने लंबे वक्त में आज तक एक बार भी अपने ससुराल नहीं रही जबकि उनका ससुराल उनके मायके से महज कुछ ही दूर है और वही हेमा से परे बहुत ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपना जीवन ससुराल में ही पिता दिया. आइए जानते हैं ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के बारे में:
1. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने राज कुंद्रा से विवाह किया था और वह भी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी ही बनी थी. विवाह के बाद सिर्फ अपने पति के माता एवं पिता के साथ रह रही हैं लेकिन अफसोस कि उनके ससुर अब इस दुनिया में नहीं है और राज कुंद्रा पर भी काफी इल्जाम लगते देखा जा रहा है.
2. बात करें बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की तो उन्होंने 2007 में अभिषेक बच्चन से विवाह रचाया था और उसके बाद वह अपने ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और पुत्री के साथ अपने घर पर अपना पारिवारिक जीवन बिता रही हैं.
3. युवा कपल में फेमस रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी जॉइंट फैमिली में रहना ही स्वीकार किया था, आज जेनेलिया के ससुर इस दुनिया में नहीं है लेकिन वह अपने दोनों बच्चों, पति और सासू मां के साथ अपने दांपत्य जीवन में खुश हैं. जेनेलिया के ससुर विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
4. बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्में दे चुकी रानी मुखर्जी, यश चोपड़ा की बहू है. उन्होंने यह सुप्रा के पुत्र आदित्य चोपड़ा से शादी की थी और रानी अपनी सास पामेला चोपड़ा के साथ रहती हैं.
5. अजय देवगन के साथ शादी करने के बाद काजोल भी अपनी सास के साथ रहती हैं. काजोल के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किए गए तस्वीरों से पता चलता है कि काजोल और उनकी सास वीणा देवगन की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और दोनों अच्छा समय साथ व्यतीत करते हैं.
6. बात करें सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर की तो करीना कपूर भी अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ रहना पसंद करती हैं और दोनों में अच्छी बॉन्डिंग देखी गई है.