ऐसा कमाल करने वाले बने दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज, विराट कोहली ने रचा इतिहास …

India-England Series Kohli Record: टीम इंडिया के कप्तान और महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli, Captain, Indian Cricket Team) ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। वह टी-20 इंटरनेशनल (T-20 International) में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Virat kohli gone 9 runs ireland 2nd T20

India-England Series Kohli Record-

कोहली ने डेविड विली (David Wiley) द्वारा किए पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 12वीं गेंद पर 8 रन पूरा करते ही अपना नाम Records Book में दर्ज करा लिया। कोहली ने इंग्लैंड (India-England Series) के खिलाफ 22 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेली।

कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर (T-20 Carrier) की 56वीं पारी में 2,000 रन पूरे किए, जो कि सबसे तेज हैं। कोहली के अब 60 T-20 International मैचों में 2012 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum, New Zealand) के नाम दर्ज था, जिन्होंने 66वीं पारी में 2,000 रन का आंकड़ा पार किया था।

Virat Kohli replaces Muslim Celebrity

इस मामले में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill, New Zealand) तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने उपलब्धि 68वीं पारी में हासिल की थी। वैसे, T-20 International में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं।

T-20 Matches में सर्वाधिक रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) के नाम दर्ज हैं। इसके बाद ब्रेंडन मैकुलम , New Zealand (2140 रन) दूसरे नंबर पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik, PAK) काबिज हैं। मलिक के 100 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2039 रन हैं।

Virat kohli gone 9 runs ireland 2nd T20

विराट कोहली के पास आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ ही 2,000 रन पूरे करने का मौका था। तब वह यह आंकड़ा पार करने से केवल 17 रन दूर थे। मगर Ireland के खिलाफ दो T-20 इंटरनेशनल Match कोहली के लिए अच्छे नहीं बीते। पहले मैच में वह अंतिम Over में बल्लेबाजी करने आए और बिना खाता खोले डगआउट लौटे। इसके बाद 2nd T-20 इंटरनेशनल मैच में वह Opening करने आए, लेकिन 9 रन बनाकर आउट हो गए।

India-England series kohli record
K L Rahul, Batsman , 100 score in India-England series 2018

बता दें कि केएल राहुल (K.L Rahul) (101*, 54, 10×4, 5×6) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) (24/5 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने मंगलवार को 3 मैचों की सीरीज के पहले T-20 इंटरनेशनल में England को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही Team India ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को कार्डिफ (Cardiff, England , 2nd T-20 match) में खेला जाएगा।

और देखे – ब्रेकिंग : TV सीरियल की इस मशहूर एक्ट्रेस के कोहली के साथ थे सम्बन्ध…

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …