इलाहाबाद में दिखा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कुंभ मेले के लिए मुस्लिमों ने मस्जिदों के हिस्‍से तोड़कर दी जगह..

Muslims demolished parts kumbh mela road: पुराने Allahabad में Hindu-Muslim एकता की बेहद अच्‍छी तस्‍वीर देखने को मिली है. Sangam Nagar में अगले साल होने वाले कुंभ के आयोजन के लिए road चौड़ा करने का काम चल रहा है. इसके तहत पुराने Allahabad में कई इमारतें government land पर बनी हुई हैं. अब यहां के muslims ने Kumbh Mela के लिए इस road चौड़ा करने का समर्थन करते हुए अपनी मस्जिदों के कुछ हिस्‍सों को तोड़ दिया है.

Muslims demolished parts kumbh mela road

Muslims demolished parts kumbh mela road

अगले साल Sangam नगरी Allahabad में kumbh का आयोजन होने जा

Muslims demolished parts kumbh mela road

यह मस्जिदें government land पर बनी हुई थीं. muslims का कहना है कि वे Kumbh Mela के लिए हो रहे road चौड़ा करने के काम में पूरा सहयोग देना चाहते हैं इसलिए ऐसा किया है. बता दें कि अगले साल Sangam Nagar Allahabad में kumbh का आयोजन होने जा रहा है.

Muslims demolished parts kumbh mela road

इसे लेकर CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हुए हैं. इसी के तहत Allahabad की कुछ सड़कों को चौड़ा करने का काम भी चल रहा है.

सड़क चौड़ी करने का काम kumbh mela के लिए होना है

Muslims demolished parts kumbh mela road

पुराने Allahabad में भी road चौड़ा करने का काम होना है. लेकिन यह area is very densely पॉपुलटेड. road चौड़ा करना होगा जरुरी, वहां कुछ मस्जिदें भी मौजूद हैं. जब यहां के muslims को पता चला के road चौड़ा करने का काम Kumbh Mela के लिए होना है

Muslims demolished parts kumbh mela road

तो उन लोगों ने इसका विरोध करने के बजाय पूरा समर्थन किया. समर्थन करते हुए muslims ने government land पर बने मस्जिदों के कुछ हिस्‍सों को खुद ही आपसी बातचीत के बाद ढहा दिया. इससे Kumbh Mela के लिए road चौड़ा करने के काम में आसानी होगी.

National truth stone pelting jammu kashmirजम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी का सच जानिए- यूपी के लड़कों की अापबीती..

 


——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …