बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव की ओर आ गया है ।यह शो खत्म होने में अब सिर्फ 4 हफ्ते बाकी है, लेकिन बिग बॉस हाउस में वीआईपी को जोड़कर इस दौरान 10 कंटेस्टेंट है। इस लिस्ट में राखी सावंत, रश्मि देसाई ,देवोलीना भट्टाचार्जी,अभिजीत बिचकुले, उमर रियाज, निशांत भट्ट ,प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी राज कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शामिल है। हालांकि इनमें रश्मि ,राखी, देवलीना और अभिजीत को वीआईपी की लिस्ट में घर में रखा गया था। देवलीना और राखी सावंत की इस बार बिग बॉस के घर में तीसरी पारी है। राखी इससे पहले भी 2 सीजन में दिखाई दे चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं। बॉस हाउस में किस कंटेस्टेंट को कितनी मोटी फीस मिल रही है। वही एक आंकड़ों के मुताबिक इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी रिलीज नहीं की गई है।
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत कि बिग बॉस के घर में तीसरी पारी है। वह फिनाले तक पहुंच चुकी है ,और उन्हें हर हफ्ते के 5 लाख रुपए फीस के तौर मिलते हैं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को भी हर हफ्ते 5 लाख रुपए की फीस बिग बॉस के घर से उठाती है। वही बिग बॉस ओटीटी में भी ये शामिल थी।
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट आसिम रियाज के भाई उमर रियाज है ,खबर के मुताबिक उन्हें 3 लाख इस शो से बतौर फीस के रूप में मिल रहे।
3, प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस के घर से 2 लाख रुपए प्रति हफ्ता मिल रहा।ये भी बिग बॉस ओटीटी से आए है।
निशांत भट्ट भी बिग बॉस के ओटीटी से आए है और इनको इस शो से 2 लाख प्रति हफ्ता मिल रहा ।