बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को कहा ‘गधा’..

BJP MLA pravesh verma words cm kejriwal: वर्तमान राजनीति में नेताओं की ओर से गैरसंसदीय शब्दों के इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब पश्चिमी Delhi से BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने Delhi के CM अरविंद केजरीवाल के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें आम लोगों के सामने ‘गधा’ तक कह डाला.

BJP MLA pravesh verma words cm kejriwal

BJP MLA pravesh verma words cm kejriwal

अरविंद केजरीवाल के लिए ‘गधा’

BJP MLA pravesh verma words cm kejriwal

दरअसल, BJP सांसद प्रवेश वर्मा अपने संसदीय क्षेत्र में ‘Contact for Support’ कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए Delhi के Cm अरविंद केजरीवाल के लिए ‘गधा’ शब्द का इस्तेमाल कर डाला. उन्होंने कहा कि Delhi वालों ने बेवकूफ आदमी को चुन लिया है.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा

BJP MLA pravesh verma words cm kejriwal

जनकपुरी में पानी के मुद्दे पर लोगों को संबोधित करते हुए BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘Delhi में पानी की गंभीर समस्या है. सरकार से Delhi वालों की नाराजगी इस कदर है कि उन्हें लगने लगा है कि हमने किस गधे को चुन लिया है.’ आज तक ने जब इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल किया तो BJP सांसद ने कहा कि Delhi के CM केजरीवाल के लिए इस तरह के शब्द ‘Naturuli’ मुंह से निकल ही जाते हैं.

इलाज कराने कहीं और चले जाते हैं

BJP MLA pravesh verma words cm kejriwal

BJP सांसद वर्मा ने कहा, ‘मैं जब भी अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचता हूं तो लोग पानी के लिए गुहार लगाने लगते हैं. Delhi की सरकार से पानी मांगो तो राज्य के CM दूसरे मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ जाते हैं तो कभी इलाज कराने कहीं और चले जाते हैं, अगर उन्हें ठीक होना है तो सुबह-सुबह टहला करें नहीं तो योग किया करें. आजकल PM मोदी भी योग के लिए कह रहे हैं.’

पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है

BJP MLA pravesh verma words cm kejriwal

उन्होंने कहा कि Delhi के CM ने चुनाव से पहले वादा किया था कि Delhi वालों को पानी मिलेगा, लेकिन पानी तो नहीं लोग शिकायत कर रहे हैं कि पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. पानी Free कर रहे हैं, लेकिन जब पानी ही नहीं तो इस Free का क्या केजरीवाल के लिए इस तरह के ‘Naturuli’ शब्द निकल ही आते हैं.

Yogi rahul gandhi temples electionsराहुल गांधी को चुनाव के वक्त ही याद आते हैं मंदिर : योगी आदित्यनाथ..

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …