Yogi rahul gandhi temples elections: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने congress अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए Sunday को कहा कि राहुल को चुनाव के समय ही मंदिर याद आते हैं और विरासत में सियासत पाए Rahul किसी युवराज की तरह व्यवहार करते हैं.
योगी ने छिबरामऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि congress अध्यक्ष को चुनाव के समय ही मंदिर याद आते हैं. राहुल के परिवार की 4 पीढ़ियों ने भी कभी जनेऊ नहीं पहना होगा लेकिन Election के समय वह जनेऊ दिखाते हैं.
Yogi rahul gandhi temples elections
राहुल को राजनीति विरासत में मिली है
योगी ने कहा कि Rahul को politics विरासत में मिली है, जबकि हम संघर्ष करके politics मे आगे बढे़ हैं. Rahul युवराज की तरह व्यवहार करते हैं जबकि हम लोग politics को सेवा का माध्यम मानते हैं.
योगी ने कहा कि प्रदेश तथा देश में Dalits का सम्मान सुरक्षित है. केंद्र सरकार ने जो भी योजनाएं चलाईं वह Dalit, backward, शोषित सभी वर्ग के लोगों के लिए है.
भाजपा सरकार स्वच्छता और पारदर्शिता का भाव
इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. आज BJP सरकार में उत्तर प्रदेश पूरी तरह दंगामुक्त है. भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है. BJP सरकार स्वच्छता और पारदर्शिता का भाव रखकर कार्य कर रही है.
योगी ने कहा कि congress अध्यक्ष को चुनाव के समय ही मंदिर याद आते हैं. Rahul के परिवार की 4 पीढ़ियों ने भी कभी जनेऊ नहीं पहना होगा लेकिन Election के समय वह जनेऊ दिखाते हैं.
अभी-अभी: विपक्षी खेमे में दरारें, 2019 के लिए आसान नहीं महागठबंधन की राह..