जाने क्या होता है मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में फर्क।

अभी हाल ही में इजरायल में मिस यूनिवर्स का कंपटीशन हुआ है और जिसको भारत ने अपने नाम कर लिया है दरअसल भारत की हरनाज संधू ने इस कंपटीशन को जीतकर इतिहास रच दिया है वह भारत की तीसरी महिला बन गई हैं जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया! वही, अगर इस समय की मिस वर्ल्ड की बात की जाए तो वह टोनी एन सिंह है जोकि इस मिस वर्ल्ड है! वही, हर कोई मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड को जानते है लेकिन इनके बीच फरक क्या होता है ये शायद ही जानते होंगे! चलिए बताते है मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में अंतर-

मिस यूनिवर्स

प्रतियोगिता 1952 में शुरू हुई थी।

मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

मानवीय कारणों का पक्ष लेकर दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करें।

इसके अध्यक्ष पाउला शुगार्ट हैं।

फिनलैंड की आर्मी कुसेला ने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है।

भारत की ओर से 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम किया।

मिस वर्ल्ड

प्रतियोगिता 1951 में शुरू हुई थी।

मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है।

‘एक उद्देश्य के साथ सौंदर्य’ के मुद्दों के लिए काम करता है।

इसकी अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले हैं।

स्वीडन की किकी हकेन्सन 1951 में पहली मिस वर्ल्ड बनीं।

भारत की 6 महिलाओं ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है, इनमें ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर शामिल हैं।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …