आपको बता दिया जाए कि देश के अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी मुंबई के बांद्रा में पाली हिल्स इलाके में अपने परिवार के साथ रहते है। अनिल अंबानी ने 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री टीना मुनीम के साथ शादी रचाई थी। उस समय टीना मुनीम का बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थी।
टीना मुनीम ने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाओं से काफी जलवा बिखेरा। लेकिन शादी होने के बाद वे लाइमलाइट से दूरी बनाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ आज भी सुर्खियों में बनी रहती हैं।
देश का दूसरा सबसे महंगा घर
आपको बता दे टीना अंबानी और अनिल अंबानी जिस घर में अपनी ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं वह घर कुल 17 मंजिला इमारत पर मौजूद है। अनिल अंबानी एक घर को और भी ज्यादा बड़ा बनाना चाहते थे लेकिन बीएमसी से उन्हें इसकी अनुमति प्रदान नहीं की थी। अनिल अंबानी की बिल्डिंग 67 मीटर ऊंची बताई जाती है।
अनिल अंबानी का यह घर 10 हजार स्क्वायर फुट में फैला हुआ नज़र आता है। आपको जानकारी दे दे कि अनिल अंबानी का यह घर देश में दूसरा सबसे महंगा घर बन चुका है। पहले स्थान पर उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी का घर सबसे महंगा है।
विदेश से मंगवाए गए थे कारागीर
आपको बता दे अनिल अंबानी के इस घर की कीमत तकरीबन 5000 करोड़ की है। अनिल अंबानी इस घर में अपनी पत्नी टीना अंबानी दो बेटे और अपनी मां के साथ रहते हैं। आपकी टीना अंबानी ने अपने इस घर को अपने हिसाब से पूरे तरीके डिजाइन करवाया है। बताया जाता है कि इस घर का इंटीरियर सजाने के लिए टीना अंबानी ने विदेशों से कारागीरो के फ़ौज मंगवाए थे।
घर में है यह सारी सुविधाएं
इस घर का इंटीरियर कुछ इस तरह है कि मॉडर्न और क्लासिक दोनों प्रकार के लुक दिखाई देंगे। यह घर इतना आलीशान है की यहाँ आकर स्वर्ग सा प्रतीत होता है। इस घर में काफी सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। घर के अंदर ही अनिल अंबानी ने अपने लिए एक छोटा सा रेस्टोरेंट बनाया हुआ है। इसके साथ ही पूजा पाठ करने के लिए घर के अंदर मंदिर भी शामिल हैं। बता दे कि टीना अंबानी का ऑफिस भी इसी घर में मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक बता दिया जाए कि अनिल अंबानी और टीना अंबानी पेंटिंग्स के बेहद शौकीन है। इस वजह से घर में काफी सारी पेंटिंग्स लगाई हुई है। घर में वुडन फ्लोर भी शामिल है। अनिल अंबानी के घर में प्राइवेट गार्डन जीव और एंटरटेनमेंट जोन के साथ घर के छत पर एक हेलीपैड शामिल है। इस घर में होम थिएटर भी बनवाया गया है और स्विमिंग पूल भी है।