नौकरी छोड़ शुरू किया चाय बेचना, अब ऐसे करते हैं 10 गुना कमाई..

success story raghuveer singh jaipur: कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है, यानी जब किसी चीज की जरूरत होती है तो व्यक्ति खुद ही उसका उपाय ढूंढ लेता है. ऐसी ही कहानी है jaipur के रघुवीर की, जिन्होंने नौकरी ना मिलने पर एक अनोखे startup की शुरुआत की और आज वो हर महीने अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.

success story raghuveer singh jaipur

success story raghuveer singh jaipur

वह साइकिल के जरिए अपना काम करते थे

success story raghuveer singh jaipur

हालांकि बाद में उन्होंने अपने एक idea से लाखों रुपये की income शुरू कर दी. पहले रघुवीर के पास bike नहीं थी तो वह cycle के जरिए अपना काम करते थे. लेकिन, अब वे चाय supply करके हर महीने अच्छे पैसे कमा रहे हैं. दरअसल वे अब चाय और snacks का order लेते हैं और जगह जगह चाय पहुंचाकर लाखों का turnover कर रहे हैं.

success story raghuveer singh jaipur

कैसे आया आइडिया

success story raghuveer singh jaipur

The Better India के अनुसार अपने काम के दौरान थककर रघुवीर को चाय की तलाश होती थी, लेकिन एक अच्छी चाय मिलना मुश्किल होता था. इसी दौरान उन्हें अहसास हुआ कि लोगों को चाय के अभाव में किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा.

साथ ही हर जगह चाय वाले भी चाय नहीं पहुंचा पाते हैं. यहीं से उनके dimag में एक idea आया कि क्यों न खुद ही चाय snacks जैसी चीजें लोगों को उनके order पर delivery की जाएं.

success story raghuveer singh jaipur

चलती फिरती चाय की दुकान काफी हिट है

success story raghuveer singh jaipur

उसके बाद उन्होंने इस idea पर अपने तीन दोस्तों के साथ काम करना शुरू किया. उन्होंने अपने आसपास के चाय के करीब 100 vendors से संपर्क किया और order लेने शुरू कर दिए.

अब वे order लेकर चाय सप्लाई करते हैं, जिसके साथ पानी की bottle snacks आदि भी शामिल है. अब उनकी यह चलती फिरती चाय की दुकान काफी hit है. reports के अनुसार वो इससे दिन में करीब 500 order लेकर काम करते हैं और लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं.

और पढ़े: माल्या को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला अब बचना मुश्किल

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …