PM Modi Rahul Gandhi expenses 1 day meal: हमारे channel में स्वागत है. आज हम भारत के PM और conress के अध्यक्ष राहुल गाँधी का १ दिन के भोजन खर्च के बारे में बताएँगे. जो आप सभी के मन में सवाल रहता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि PM मोदी के 1 दिन के खाने का खर्च क्या है.
PM Modi Rahul Gandhi expenses 1 day meal
नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी सुबह ७ बजे naste के लिए २० मिनट का समय निकालते है. ये naste में बेहद सादगी पसंद करते है, जैसे कि थेपला , ढोकला या फिर पोहा जिसकी कीमत ५० से ६० होती है. और दोपहर में नरेंद्र मोदी season के अनुसार कुछ हल्का ही भोजन पसंद करते है. जैसे कि पोहा और उसकी कीमत भी
राहुल गाँधी
राहुल गाँधी खाने में बेहद शौक रखते है. ये अपनी दिन चर्या के अनुसार सुबह ६ बजे उठकर व्यायाम करने के बाद ८ बजे तक नास्ते के लिए ready हो जाते है.60 के करीब ही होती है. इसके अलावा रात के भोजन में रोटी, दाल, दही और साथ में मीठा खाना पसंद करते है.
ये सुबह के नास्ते में coffee के साथ आमलेट लेते है. इसके अलावा Italian energetic काजू शेक और मौसमी फल फूल लेते है. जिसकी कीमत लगभग 2०० रूपये है.
इसके अलावा रात के भोजन में mushroom and bean सब्जी, दाल मखानी (cream और मक्खन के साथ दाल), राजमा (लाल मूंग) और rice खाते है. जिसकी कीमत लगभग 2०० रूपये है. अगर इनके एक दिन के खाने का खर्च को जोड़ो तो 650 रूपये होता है.
और पढ़े: क्लास रूम नहीं बल्कि कब्रिस्तान में पढ़ रहे हैं ये मासूम बच्चे जानिए कहां हो रहा है यह..