आखिर क्यों लगे होते है ट्रैक पर खम्बो पर पत्थर, वजह जान कर आँखें खुली रह जाएँगी !

Indian Railway Track Pole Mystery: ट्रैन यानी रेल में सफर करना तो आम बात है! भारत में आधे से ज्यादा आबादी ट्रैन में सफर करती है! उनके सामने बहुत से पहलु आते है! बहुत सी नई नई चीज़ो को देखते भी है! और फिर गूगल जैसी सर्च इंजन पर उसके बारे में ढूंढते है!

Indian Railway Track Pole Mystery-

आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसका शायद ही आपको पता हो! दरअसल जब भी आप लोग सफर करते है! तो राश्ते में बहुत सी चीज़े आती है! आपके दिमाग में उस चीज़ को लेकर सवाल उठता है! कि आखिरकार रेलवे में इसका प्रयोग क्या है! क्यों बनाई जाती है ये चीज़े?

सबसे पहले रास्ते में आने वाले बिजली के खम्बो पर प्लास्टिक की सपोर्ट क्यों होती है

Credit: Dream Stimeअब आपके भी माइंड में आ गया होगा अरे हां यार ये तो मैंने सोचा ही नहीं था! चलिए हम बता देते है क्यों लगे होते खम्बो के ऊपर प्लास्टिक के बॉक्स?

बड़ा ही सिंपल सा जवाब है इसका! आप भी अपने घर में किसी बोर्ड या स्विच में कोई तार लगते हो तो क्या उसे नंगा कर के लगते हो! नहीं ना! ठीक इसी प्रकार ये बॉक्स भी इंसुलेटर यानी करंट को रोकने वाला, कुछ ऐसे ही काम करता है!

आपने अगर ध्यान से देखा होगा तो सभी तारे यानी वायर इससे जाकर मिलती है! ताकि खम्बे में करंट ना आ सके! और किसी को किसी प्रकार से कोई हानि ना हो सके!

रेलवे ट्रैक के खम्बो पर बहुत सारे गोल गोल पत्थर टंगे होते है आखिर क्यों?

अभी अभी ऊपर आपने प्लास्टिक के बॉक्स के बारे में जानकारी ली है! मगर अब जो जानकारी हम आपको बताने जा रहे है वो इससे भी रोमांचक है! तो आइये जानते है क्यों लटके रहते है पत्थर खम्बो से ?

पहले एक बार आप अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचे कि अगर किसी चीज़ के साथ पत्थर लटका दे तो क्या होता होगा! शायद अब आपका माइंड भी सही दिशा में मूव कर रहा है! दरअसल, ये इसलिए लटके होते है!

क्योकि जो वायर उसने फिक्स की हुई है! वो ढीली ना पड़े! इसका मतलब यर है कि ये पत्थर कम्भो को सपोर्ट करते है! ताकि कोई वायर लूज़ ना हो और किसी को कोई नुक्सान ना हो!

इसका निकर्ष

इन सब बातो से यही पता चलता ही कि कोई चीज़ बेफजूल नहीं लगाई गयी! उसका कुछ प्रयोग है तभी उस को वह पर लगाया है! अगर ट्रैक पर ये बॉक्स और पत्थर ना हो तो सेकड़ो की संख्या में हादसे हो सकते है!

उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी! अगर हां कमेंट में हमे इसके बारे में लिखे ताकि और कोई अच्छी से अच्छी जानकारी हम आप लोगो तक पंहुचा सके!

और देखें – रिलीज के बाद सामने आई सलमान की रेस-3 की ऐसी वीडियो, जिसने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …