When Atal Bihari Vajpayee refused to give Bharat Ratna to Dhirubhai Ambani and gave it to Lata Mangeshkar: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई को लेकर एक हिस्सा इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह किस्सा कोई और नहीं बल्कि भारत रत्न देने को लेकर है! दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह दावा किया जा रहा है कि धीरूभाई अंबानी को भारत रत्न दिए जाने की अपील की गई थी लेकिन अटल विहारी ने उसको ठुकरा दिया!
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि धीरूभाई अंबानी को भारत रतन दिलवाने की सिफारिश पर अटल जी ने प्रमोद महाजन से कहा था कि प्रमोद बाबू चाय पियो और ध्यान से सुनो भारत रतन एक ऐसा रतन नहीं है जिसे धीरुभाई के गले में डाला जा सके!
https://twitter.com/humlogindia/status/1427121052555960320
साथ ही इस दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ने उस फाइल को भी मंगवाया और कुछ साल हर रतन के लिए लता मंगेशकर का नाम लिखा गया! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धीरूभाई अंबानी एक बिजनेसमैन है और जबकि लता मंगेशकर एक संगीतकार जिसने भारत को संगीत ओं की ऊंचाई पर खड़ा किया है! ऐसे में उन को भारत रत्न मिलना तो सही था!