बॉलीवुड के मशहूर देओल परिवार के बेटे बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल की शादी बहुत से लोगों के लिए इसलिए भी यादगार है, क्योंकि बड़े पर्दे को इसी शादी के कारण एक टैलेंटेड बड़ा सिंगर मिल गया था. आपको बता दे कि बॉलीवुड की इस शादी में एक युवा सिंगर ने स्टेज परफॉर्मेंस करी थी और वह सिंगर आज बॉलीवुड का एक बड़ा और मशहूर सिंगर बन चुका है. आज हम इस लेख के जरिये बात कर रहे हैं पॉपुलर सिंगर मीका सिंह की . हम आपको बता दे की मीका ने 25 साल बाद खुद इस बात को सबके सामने स्वीकार किया है.
हम आपको बता दे की बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अभी हाल में ही ‘द कपिल शर्मा शो ‘के दौरान ‘देओल फैमिली’ के सामने अपने जीवन के इस लम्हे को स्वीकार किया था कि उन्होंने बॉबी देओल की शादी में ही पहली बार गिटार बजाने और गाना गाने का मौका दिया गया था. उन्होंने आगे बात करते हुए यह भी बताया था की इस समय उन्हें डीजे में परफॉर्म करने की महज 150 मिले थे.
इसी कड़ी में बात करते हुए मीका सिंह कहते है कि बॉलीवुड की इस हाईप्रोफाइल शादी में गाने के कारण मीका सिंह को मुंबई में एक नई पहचान मिली ,और इसके बाद उन्हें कंसर्ट और एल्बम के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे. इसी के बाद से मीका ने 2 साल तक कई बड़े स्टेज प्रोग्राम किए और कुछ समय में ही वह पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित सिंगर हो गए. हम आपको बता दे की साल 1998 में मीका ने अपनी पहली सोलो एल्बम लांच की थी. इस एल्बम के ‘सावन में लग गई आग ‘ ने मीका को रातों-रात एक पॉपुलर सिंगर लोगो के बीच बना दिया था.
हम आपको बता दे कि मीका सिंह आज पंजाब फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हो चुके है. इसके बाद मीका ने कई हिट सांग जैसे ‘इश्क ब्रांडी’, गबरू, ‘समथिंग समथिंग मेरी जान’, ‘जट्टां का छोरा’, ‘दोनाली, ‘बोलियां’, ‘बिल्लो यार दी ‘ ये सब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सॉन्ग थे . हम आपको बता दे किवहीं 2000 में मीका ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया था.
गौरतलब है कि बॉलीवुड में गाने के लिए इनको लम्बा इंतजार करना पड़ा. और इनको मौका कम से कम 6 साल बाद मिला. बता दे कि मीका को 2006 में पहली बार फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ में गाना गाने का चांस मिला . इसके बाद मीका को कई फिल्मों में गाने का मौका मिला और यह बॉलीवुड के बड़े सिंगर के रूप में जाने जाने लगे इनके सबके सब सॉन्ग लोगो द्वारा खूब पसंद किए जाते है.
बता दे की आज के समय में मीका सिंह न केवल बॉलीवुड के नंबर वन सिंगर बन चुके हैं ,बल्कि यह सबसे अधिक पैसा लेने वाले सिंगर भी हैं . आपको बता दे की मीका हर महीने तकरीबन 70 लाख रुपए की कमाई करते हैं.