अभी-अभी: इस पूर्व BSP पार्टी के दिग्गज नेता का हुआ निधन, चारों तरफ शोक की लहर

former bsp mlas demise sahari: गोंडा BSP में आज शोक की लहर दौड़ गई है। party के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक   का आज तड़के निधन हो गया है। कल रात सहरी के समय उनको chest pain की शिकायत हुई थी। जिसको देखते हुए उन्हें hospital में भर्ती कराया गया था, लेकिन तभी उनका निधन हो गया।

 

former bsp mlas demise sahari

गोंडा से लखनऊ तक दौड़ी शोक की लहर

कल रात रोजा के दौरान सहरी के वक्त मोहम्मद जलील खां को तेज सांस फूलने और चेस्ट pain की शिकायत हुई। यह देख परिवार के लोग तत्काल उन्हें जिला hospital लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें निजी hospital रेफर किया गया, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई. आज उनके निधन की सूचना मिलने पर गोंडा से लेकर लखनऊ तक शोक की लहर दौड़ गई है।

बेहद ईमानदार छवि वाले पूर्व विधायक के निधन से उनके पैतृक आवास पर उनके चाहने वालों का तांता लग गया। पैतृक आवास जमुनिया बाग मुगलजोत खोरहंसा आवास पर भारी भीड़ जुटी हुई है.

 

2007 में बने बसपा से विधायक

राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मोहम्मद जलील खां की अपनी एक अलग छवि थी। 2007 में उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव BSP के टिकट पर लड़ा। वो जीते और विधायक बने। वहीं 2012 में उन्हें टिकट नही मिला, इस कारण वे निर्दलीय चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार मिली।

वहीं मोदी लहर को देखते हुए BSP सुप्रीमो मायावती ने उन्हें वापस बुलाया और 2017 में टिकट दिया.लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी वो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले और सेवा करते रहे। BSP जिला अध्यक्ष ने उनके निधन पर बताया इसकी सूचना BSP अध्यक्ष मायावती को दी गई है.

 

और पढ़े: दिग्गज नेताओं की लाइन में अटल जी 1 स्थान पर और इंदिरा जी 2 स्थान पर, जानिए क्या है बाकी नेताओं का हाल

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …