embarrassing treatment doctor: डॉक्टर को भगवान कहा जाता है लेकिन आजकल के कुछ doctor की गन्दी हरकतों ने इस पेशे को बदनाम कर दिया है. गुजरात में एक doctor की काली करतूत सामने आई है. यह महिला मरीजों का इलाज करने के बहाने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. यह बात उसके क्लीनिक में काम करने वाले compounder को पता थी.
embarrassing treatment doctor
बीमार महिला से संबंध बनाता था डॉक्टर
पूछताछ में compounder ने कबूला कि उसने कुल 135 video record किए थे, जिसमें 25 viral हुए हैं. आरोपी doctor की पहचान BHMS प्रतीक जोशी के रूप में हुई है.
घटना के दौरान कई बार उसने doctor के मरीजों के साथ अंतरंग video भी बनाए थे. जानकारी पर Police ने compounder को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी doctor फरार है.
गरीब परिवार की महिलाओं को देता था झांसा
गुजरात के वडोदरा के गोत्री रोड स्थित कृष्णा township में doctor सपरिवार रहता है. गांव में उसका क्लिनिक है. doctor गरीब परिवार की महिलाओं को बढ़िया इलाज देने का झांसा देकर उनके साथ क्लीनिक में जोर-जबरदस्ती करता था.
करीब छह महिला मरीजों के साथ उसके संबंध होने की बात सामने आई है. वहीं,doctor के गायब होने के बाद परिजन ने बताया कि वह शहर से बाहर गया है.
कंपाउंडर वायरल किये 25 वीडियो
क्लीनिक में दिलीप गोहिल compounder है, जिसने चोरी-छिपे महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने के दौरान doctor के video बना लिए थे. Police पूछताछ में गोहिल ने बताया कि वह doctor के कई video delete कर चुका है, जो उसने कुछ दोस्तों को भी भेजे थे. Police ने compounder से एक pandrive बरामद की है, जिसमें से जोशी के 25 आपत्तिजनक video मिले हैं.