ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर संधू तक कितनी पढ़ी लिखी है भारत की यह मशहूर ब्यूटी क्वीन, जानिए इनकी पढ़ाई के बारे में

आज हम आपको भारत की मशहूर ब्यूटी क्वींस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह ब्यूटीक्वीन कोई और नहीं भारत के लिए मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड आदि का खिताब जीत चुकी है बेहतरीन स्त्रियां है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

इस कड़ी में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की बेहद मशहूर अदाकारा और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का हम आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. अगर इनके शुरुआती जीवन की बात करें तो इन्होंने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से हाई स्कूल की पढ़ाई की और 1 साल के लिए इंटरमीडिएट की शिक्षा जय हिंद कॉलेज से की थी. हम आपको बता दें कि इन्होंने एच एसएससी परीक्षा के दौरान 90% तक अंक हासिल किए थे.

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड में अपना एक बेहतरीन नाम और स्थान बना चुकी मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को कौन नहीं जानता है. हम आपको बता दें कि इन्होंने भारत के लिए साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. अगर इनके पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने नई दिल्ली में वायु सेना गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट और सिकंदराबाद से सेंट हाई स्कूल से पढ़ाई की है. इसके आगे उन्होंने कोई उच्च शिक्षा की डिग्री नहीं हासिल की है.

लारा दत्ता

ऊपर की दो अभिनेत्रियों की तरह लारा दत्ता ने भी बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम और पहचान बनाई हुई है. आपको बता दें कि लारा दत्ता ने साल 2000 में भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. इन्होंने बेंगलुरु के सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल और फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल अपना पूरा किया. जिसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री भी हासिल की है. वह हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी और कन्नड़ भाषा बोलने में माहिर है.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड के साथ-साथ अब हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा वर्तमान परिदृश्य में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हम आपको बता दें कि उन्होंने साल 2000 में भारत के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. इनकी शिक्षा की बात करें इन्होंने लखनऊ ला मॉनिटर गर्ल्स स्कूल और बरेली में सेंट मारिया गोरेटी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वो मात्र 13 वर्ष की उम्र में अमेरिका चली गई थी और वह वापस भारत लौटने के बाद उन्होंने बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की.

दीया मिर्जा

बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली दीया मिर्जा ने भारत के लिए साल 2000 में मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का अवार्ड अपने नाम किया था. इनके शिक्षा की बात करें तो इन्होंने शुरुआत में विद्यारण्य हाई स्कूल हैदराबाद से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. हम आपको बता दें कि दीया मिर्जा ने हैदराबाद के अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स में डिग्री हासिल की हुई है.

मानुषी छिल्लर

हम आपको बता दें कि मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. मनुष्य के शिक्षा के बाद करें तो इन्होंने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में अपनी स्कूली पढ़ाई की और कक्षा 12 में वह अंग्रेजी विषय में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर भी थी. उन्होंने अपने बोर्ड एग्जाम में 96% अंक प्राप्त किए थे. वह काफी पढ़ाकू प्रवृत्ति की है और उन्होंने नीट भी क्लियर किया था. वर्तमान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.

हरनाज संधू

कुछ दिनों पहले ही भारत को पूरे 20 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज संधू खूब चर्चा में हैं. इनकी पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है. और वर्तमान में बात करें तो यह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर की डिग्री कर रही है.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *