NDA PM Next Candidate: मोदी नहीं बल्कि ये दिग्गज नेता होंगे NDA के अगले पीएम बनने के उम्मीदवार ! पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री और Congress नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने रविवार को कहा! कि उनके पिता दोबारा politics में शामिल नहीं होने जा रहे हैं! शर्मिष्ठा ने शिवसेना द्वारा प्रणव मुखर्जी के दोबारा देश की सक्रिय Politics में आने के कयास पर यह बयान दिया है!
NDA PM Next Candidate-
शिवसेना ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत नहीं मिलने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) PM पद के लिए मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव दे सकता है!
सेना प्रवक्ता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा! “हमें लगता है कि RSS खुद को उस स्थिति के लिए तैयार कर रहा है! कि अगर BJP आवश्यक संख्याबल प्राप्त करने में विफल हो तो वह प्रणब मुखर्जी का नाम PM पद के लिए पेश कर सके! इस बार हर हाल में BJP कम से कम 110 सीटें हारेगी!”
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, “श्रीमान राउत, भारत के President पद से सेवानिवृत होने के बाद मेरे पिता दोबारा सक्रिय राजनीति में नहीं आने वाले हैं!
“पूर्व राष्ट्रपति ने 7 जून को नागपुर स्थित RSS मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी!”
और देखें – आखिर क्यों इन क्रिकेटर्स के प्यार की गाड़ी शादी के मुकाम तक नहीं पहुँच पायी