बिजनेस वर्ल्ड में अपना धाक जमाने वाले हैं और टेलीकम्युनिकेशन की दुनिया में क्रांति लाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 8 मार्च 1985 को नीता अंबानी से ब्याह रचाया था. कहा जाता है कि मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी नहीं नीता अंबानी को अपने बहू के रूप में सुना था और या विवाह तय किया था. मुकेश अंबानी शादी के वक्त मात्र 21 वर्ष के थे वही नीता अंबानी मात्र 20 साल की थी.
उनके विवाह की तस्वीरों से पता चलता है कि नेता अपनी शादी के लिए काफी साधारण ढंग से तैयार हुई थी और सिंपल तथा सोबर लुक दे रही थी और वही मुकेश अंबानी सिंपल सूट में नजर आए थे और माथे पर पगड़ी लगा रखी थी. दिलचस्प बात यह है कि इतने बड़े घराने में विवाह के बाद भी नीता ने 800 कि अपने स्कूल की नौकरी जारी रखी थी और बच्चों को जन्म देने के बाद नीता अंबानी ने नौकरी छोड़ उनके परवरिश पर ध्यान दिया और कई साल तक कोई भी काम नहीं किया.
बता दें कि जहां मुकेश बिजनेस की दुनिया में व्यस्त रहते हैं वही नीता अंबानी को भी कंपनी के कार्यों से देश-विदेश में देखा जाता है तथा नीता अंबानी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक भी रखती हैं और आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस टीम के साथ अक्सर मैदान में उनका हौसला अफजाई करते दिखती हैं. मुकेश और नीता के बेटे आकाश और बेटी ईशा की शादी भी हाल ही में चर्चा में रही थी जिसमें देश विदेश से बड़े-बड़े हस्तियों ने शिरकत किया था. अब मुकेश और नीता दादा दादी भी बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं.
बताते चलें कि विवाह के वक्त नीता अंबानी ने मुकेश अंबानी के पास यह मन व्यक्त किया था कि वह विवाह के बाद भी काम करना जारी रखना चाहती हैं, और आज वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल भी चलाती हैं जो पढ़ाई लिखाई के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है. बताने योग्य दिलचस्प बात यह है कि मुकेश अंबानी ने शाम के तकरीबन 7:00 बजे मुंबई के पेडर रोड के ट्रैफिक सिग्नल पर फिल्मी अंदाज में है नेता से पूछा था, ” क्या तुम मुझसे शादी करोगी” और इस सवाल के पश्चात नीता अंबानी ने शर्मा कर उन्हें गाड़ी चलाने का इशारा किया था. लेकिन मुकेश अंबानी ने उन्हें कहा कि जब तक तुम हां नहीं कहोगी या जवाब नहीं दोगी तब तक मैं गाड़ी आगे नहीं बढ़ आऊंगा और उनके गाड़ी के पीछे गाड़ियों का तांता लग गया था, फिर नीता अंबानी ने उनके इस प्रपोजल को स्वीकार कर एक पवित्र बंधन में दोनों बंध गए.