जैसा की आप सबको मालूम है इस समय देश के अंदर रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों ही कंपनियां हैं जो कि टेलीकॉम मार्केट में सक्रिय है बीते दिनों एक के बाद एक तीनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज के प्लांस की कीमतों को बढ़ा दिया है! वहीं तीनों कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लानो की दरों में काफी वृद्धि कर दी है और अब इसकी सर्विस यूज़ करने के लिए पहले की तुलना में 50% तक अधिक रुपया चुकाना पड़ रहा है! वहीं आम जनता के लिए भी ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि उनको समझ ही नहीं आ रहा है कि अब क्या कदम उठाया जाए और किस तरीके से इस महंगाई की मार से आखिरकार बचा जाए!
इस बीच खबर तो यह भी सामने आ रही है कि इन टेलीकॉम कंपनियों को सबक सिखाने के लिए कल 4 घंटे यह मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने की अपील की गई है वही टेलीकॉम कंपनी की मनमानी के खिलाफ आम जनता ने आवाज उठानी शुरू कर दी है और लोगों से अपील करनी शुरू कर दी है कि वह अपना मोबाइल फोन 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अपने मोबाइल को बंद रखें और यह मैसेज बता दे कि आपको व्हाट्सएप पर बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है लोग एक दूसरे को मैसेज फॉरवर्ड करने के साथ ही इसे स्टेटस के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं हालांकि इस मैसेज की शुरुआत कहां से हुई और किसने की है ऐसा तो कोई भी हिंट हमें इस मैसेजेस स्टेटस से नहीं प्राप्त हुआ है!
वायरल हो रहा है यह मैसेज
इस वायरल हो रही मैसेज के बारे में बात करते हैं और आपको बताते हैं कि क्या पूरा मैसेज है पढ़िए-
आप सभी भाइयों से निवेदन है कि इस आंदोलन का पालन करें कल 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मोबाइल बंद रखना है। एयरटेल आइडिया वोडाफोन जिओ 2 घंटे मोबाइल बंद रखने से कोई नुकसान नहीं होगा अपना ही फायदा। सारी कंपनी बार-बार रिचार्ज बढ़ा रही है जिसे देश भर की जनता परेशान है। अगर 299 की जगह 399 हो गया रिचार्ज फिर भी करवाना पड़ेगा। क्योंकि आजकल सभी काम मोबाइल से ही होने लगे इसलिए कल 10:00 से 2:00 तक सिर्फ 4 घंटे मोबाइल बंद रखना है। यह मैसेज आगे सेंड करें!