बाहुबली के भल्लालदेव’ बनने के लिए रोज 40 अंडे और 8 बार खाना खाते थे राणा दग्गुबाती, सिर्फ अपनी बायी आंख से ही देखते हैं

फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लाल देव की किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती बेहद मशहूर है। राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को हुआ। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं वो। अभिनेता होने के साथ साथ राणा एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं। उनके पिता का नाम सुरेश बाबू है,ये तेलुगु सिनेमा के निर्देशक हैं।

अपनी दयीं आंख से नहीं देख पाते है राणा

थोड़ी हैरानी कर देने वाली बात है कि इतने मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती अपनी दाई आंख से नहीं देख पाते है।क्योंकि बचपन के दिनों में ही किसी ने उन्हें आंख डोनेट की थी, लेकिन उसमें कभी भी रोशनी नहीं आ पाई। एक शो के दौरान उन्होंने खुद ये बात बताया था। जहां उन्होंने बताया था कि अगर वह अपनी बाई आंख को बंद कर ले, तो उन्हें दाईं आंख से कुछ भी नहीं दिखता है।

राणा ने लीडर फिल्म से किया डेब्यू

राणा ने कोणिक इंस्टीयूट ऑफ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से फोटोग्राफी का कोर्स किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई में कई डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापन को सीधा किया। फिर वो हैदराबाद आकर अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस संभालने लगे। राणा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी ‘लीडर’ से की थी।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …